बिजली कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए अब अलग से परीक्षा नहीं, इस आधार पर होगी भर्ती
- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने भी तय किया है कि निगम और सहयोगी संस्थाओं में सहायक अभियंताओं की भर्ती सीधे ‘गेट’ (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में मिले अंकों के आधार पर की जाएगी।
Assistant Engineer Recruitment: सेतु निगम के बाद अब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने भी तय किया है कि निगम और सहयोगी संस्थाओं में सहायक अभियंताओं की भर्ती सीधे ‘गेट’ (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में अभ्यर्थियों को मिले अंकों के आधार पर की जाएगी। ‘गेट’ मेरिट के आधार पर भर्ती करने वाली अन्य संस्थाओं की तरह यहां भी भर्ती के लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।
‘गेट’ परीक्षा की विश्वसनीयता अधिक है। जिसकी वजह से ओएनजीसी, बीएचईएल, एनटीपीसी आदि संस्थाओं द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरों की भर्ती की जाती है। यह परीक्षा मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड द्वारा आईआईटी के सहयोग से कराई जाती है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल इस व्यवस्थओं से बिजली कंपनियों में सहायक अभियंताओं की भर्ती में मेधावियों का चयन पारदर्शी तरीके से हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के साथ ही सहयोगी कंपनियां उत्तर प्रदेश पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन, उत्तर प्रदेश स्टेट लोड डिस्पैच सिस्टम, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में भी यह व्यवस्था लागू की गई है। चेयरमैन ने बताया है कि आने वाले दिनों में सहायक अभियंता (प्रशिक्षु)के पदों पर होने वाली भर्तियों में “गेट” परीक्षा की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को लिया जाएगा।