Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़no place for sacrifice in politics big hearted akhilesh yadav warns mva on maharashtra seat sharing

राजनीति में त्‍याग की जगह नहीं; 'बड़े दिल' वाले अखिलेश की महाराष्ट्र सीट बंटवारे पर MVA को चेतावनी

  • समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सख्‍त रुख अपना लिया। अखिलेश ने महाविकास अघाड़ी (MVA) को एक तरह से चेतावनी देते हुए महाराष्ट्र मे सीट का मुद्दा अपनी वहां की यूनिट पर छोड़ दिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 02:31 PM
share Share

Akhilesh Yadav on Seat Sharing in Maharashtra: पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का हिस्‍सा बनने के बाद से ही बड़ा दिल दिखाने की बात करने वाले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सख्‍त रुख अपना लिया। अखिलेश ने रविवार को महाविकास अघाड़ी (MVA) को एक तरह से चेतावनी देते हुए महाराष्ट्र मे सीट का मुद्दा अपनी वहां की यूनिट पर छोड़ दिया है। उन्‍होंने कहा कि " इस पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश (महाराष्ट्र) अध्यक्ष फैसला करेंगे। पहले हम गठबंधन में रहने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर वे (महाविकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखेंगे, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेंगे या जहां हमारा संगठन काम कर रहा है। हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिनसे गठबंधन को नुकसान नहीं होगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है।

असल में महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी में मुख्य रूप से कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 12 सीटें मांग रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार अगर सपा को पांच सीटें भी मिलती है तो वह गठबंधन में शामिल होने को तैयार है। इनमें वे दो सीटें भी शामिल हैं जहां अभी सपा के विधायक हैं। महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने साफ कहा है कि हम चुनाव लड़ेंगे। हालांकि यूपी में नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा के लिए मैदान छोड़ दिया है। महाराष्‍ट्र में जब सभी पार्टियां अपने-अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर रही हैं तो सीट बंटवारे को लेकर सपा मुखिया की नाराजगी इस रूप में सामने आई है।

हम नहीं चाहते कि वोट बंटे-अबू आजमी

उधर, महाराष्‍ट्र समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अबू आजमी ने मीडिया से कहा है कि वह कतई नहीं चाहते कि वोट बंटें। सपा भी महा अघाड़ी गठबंधन का हिस्‍सा है। लेकिन जानें क्‍यों सीटों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है। हमारी पूरी कोशिश है कि महा विकास अघाड़ी जीते। यदि हमें 5 सीटें भी नहीं दी जाएंगी तो हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

बड़ा दिल दिखाने के हिमायती रहे हैं अखिलेश

गठबंधन सियासत को लेकर समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव हमेशा से बड़ा दिल दिखाने का दावा करते रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस और बसपा के बीच बातचीत की खबरों पर बात हुई तब भी अखिलेश ने कहा था कि भाजपा को हराने के लिए हम बड़ा दिल दिखाने को तैयार हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी अखिलेश ने बड़े दिल की बात की थी। ऐन चुनाव के वक्‍त महाराष्‍ट्र में उनके रुख में बदलाव को विपक्षी गठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें