Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़no one should face any problem for treatment in up cm yogi listened to the complaints orders to officers

यूपी में इलाज के लिए किसी को न हो परेशानी, CM योगी ने सुनीं फरियादें; अफसरों को दो टूक आदेश

  • आयुष्‍मान कार्ड धारकों का खासतौर पर उल्‍लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सुनिश्चित करेंगे कि सभी पात्रों के कार्ड जल्‍द से जल्‍द बन जाएं और उन्‍हें जरूरत के हिसाब से अस्‍पतालों में सही इलाज मिले। CM ने कहा कि यूपी में रुपयों के अभाव में कोई इलाज से वंचित न रहे, सरकार इसका भरपूर प्रयास कर रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on

CM Yogi in Janta Darshan: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों को आदेश दिया कि उत्‍तर प्रदेश में कोई इलाज के लिए परेशान न पाए। आयुष्‍मान कार्ड धारकों का खासतौर पर उल्‍लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सुनिश्चित करेंगे कि सभी पात्रों के कार्ड जल्‍द से जल्‍द बन जाएं और उन्‍हें जरूरत के हिसाब से अस्‍पतालों में सही इलाज मिले। सीएम ने कहा कि यूपी में रुपयों के अभाव में कोई इलाज से वंचित न रहे, सरकार इसका भरपूर प्रयास कर रही है।

सीएम योगी मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर आए थे। बतौर गोरक्षपीठाधीश्‍वर उन्‍होंने मंगलवार को यहां गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई और परंपरागत ढंग से पूजा-अर्चना की। इसके साथ गोरखपुर में खिचड़ी मेला की शुरुआत हो गई है। सीएम, जब कभी गोरखपुर में होते हैं तो गोरखनाथ मंदिर में सुबह-सुबह आम फरियादियों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनते और समाधान के लिए अफसरों को निर्देशित करते हैं। बुधवार की सुबह-सुबह सीएम योगी आदित्‍यनाथ एक बार फिर गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में पहुंचे और जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों से मुलाकात की। जमीनों को लेकर लोगों की शिकायतें सुनने के बाद सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कोई भू-माफिया बख्‍शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने अफसरों से कहा कि भू-माफियाओं पर तत्‍काल नकेल कसें।

जनता दर्शन कार्यकम में कुर्सियों पर बैठे 200 से अधिक फरियादियों से सीएम योगी ने उनकी जगह पर जाकर बात की। उन्‍होंने अफसरों को आदेश दिया कि जतना की समस्‍याओं का समाधान 15 दिन के अंदर हो जाना चाहिए। इसके साथ लोगों को फोन कर फीडबैक भी लेना होगा। बता दें कि इस बार भी जनता दर्शन में जमीनों पर अवैध कब्‍जों की शिकायतें सबसे ज्‍यादा आई थीं।

आवास की फरियाद लेकर आए जरूरतमंदों को सुन सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के तहत मकान दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होना चाहिए। सीएम योगी ने जनता दर्शन में अपनी माताओं के साथ आए बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्‍होंने कई बच्‍चों से बात की और उन्हें चॉकलेट भी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें