Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Nitin Gadkari opened the treasury for UP saw the work of Kanpur Lucknow Expressway from the sky

नितिन गडकरी ने यूपी के लिए खोला खजाना, आकाश से देखा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यूपी के लिए खजाना खोल दिया। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के काम का हेलीकाप्टर से हाल भी जाना।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
नितिन गडकरी ने यूपी के लिए खोला खजाना, आकाश से देखा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को लखनऊ की 1028 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास के बाद विकास नगर मिनी स्टेडियम में आयोजित एक सभा में यूपी के रोड नेटवर्क के लिए खजाना खोल दिया। विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा। मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि एनएचआई टोल घोटाला करने वालों की पोल योगी जी ने ही खोली।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और एक लाख करोड़ रुपये की योजनाएं पाइपलाइन में हैं। मैंने कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम देखा है। लगभग तैयार हो चुका है। चार महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन कराएंगे। एक्सप्रेस वे की दस वर्ष की गारंटी का दावा किया।

रक्षामंत्री के अनुरोध पर एक्सप्रेस वे को शहीद पथ से लिंक किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे के निर्माण में पहली बार जर्मनी की ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट मशीन एंड गाइडेड कंस्ट्रक्शन (एआईएमजीसी) तकनीक का इस्तेमाल किया गया। हाईवे पर एक ट्रक मिट्टी भी गिरती है तो हमारे दफ्तर को पता चल जाता है। क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता है।

देश में पैसों की नहीं, ईमानदार नेताओं की कमी

उन्होंने कहा कि देश में पैसों की नहीं, ईमानदार नेताओं की कमी है। यूपी को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वाराणसी से कोलकाता और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 75,000 करोड़ रुपये की लागत से रोड नेटवर्क प्रस्तावित है। भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय स्वीकृतियां पूरी हो जाएं तो जल्दी काम शुरू करा देंगे।

गोंडा में ईस्टर्न-वेस्टर्न कॉरिडोर मंजूर

उन्होंने प्रदेश के कई शहरों की टू लेन को फोर लेन, फोर लेन को सिक्स लेन बनाने की घोषणा की। परिहन मंत्री ने बताया कि आगरा से अलीगढ़, बदायूं से बरेली, प्रयागराज से-वाराणसी सिक्स लेन, जौनपुर के मुंगराबादशाहुपर में दो लेन का बाईपास, गोंडा में 30 किमी ईस्टर्न वेस्टर्न काॉरिडोर लेन बनाएंगे।

प्रयागराज में यमुना पर एक और ब्रिज बनाने का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में प्रयागराज में गंगा के समानांतर तथा नैनी में सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर पुल की मांग रखी तो परिवहन मंत्री ने कहा कि विकास प्रयागराज में नहीं होगा तो कहां होगा। एक ब्रिज में कुछ अड़चन है लेकिन नैनी में समानांतर ब्रिज को मंजूर करता हूं। रक्षामंत्री ने जितनी मांगें उठाई हैं, उन सभी को मंजूर करता हूं।

सेतु निगम ही बनाएगा यूपी के सभी आरओबी

परिवहन मंत्री ने कहा कि यूपी में जितने भी रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बन रहे हैं, उनका पूरा काम यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन को देता हूं। मैं चाहूंगा कि तीन महीने में टेंडर निकाल कर काम शुरू कर दें। रक्षामंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाईओवर के लिए कई बार कहा है। इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कर दूंगा। आउटर रिंग रोड से सीतापुर हाईवे को जोड़ने के लिए सर्विस लेन की डीपीआर बनाने का आदेश दिया है। खुर्ररमनगर से कुकरैल फ्लाईओवर पर एक लीफ बनेगी। वादा करता हूं कि सुलतापुर से फैजाबाद रोड को जोड़ने वाली 10 किमी टू लेन सर्विस रोड बनेगी। बनी से मोहनलालगंज होते हुए गोसाईंगंज तक 40 किमी नया राष्ट्रीय राजमार्ग है। इसके लिए कोशिश करूंगा कि कोई रास्ता निकल आए।

सात शहरों में बाईपास को मंजूरी

यूपी को ग्रोथ इंजन बनाने के लिए 70000 करोड़ से 9 ग्रीनफील्ड बनाने का काम चल रहा है। 22 हजार करोड़ से वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का काम दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा। कानपुर-भोपाल कॉरिडोर का काम चल रहा है। उन्होंने कानपुर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी और प्रतापगढ़ में बाईपास बनाने की बात फिर दुहराई।

लखनऊ में एयरबस चला देंगे

परिवहन मंत्री ने कहा कि हमने योगी जी से अनुरोध किया है कि मंजूरी दें तो लखनऊ में हवा में चलने वाली बस चला दूंगा। एयर होस्टेस की तरह बस होस्टेस होंगी। डीजल बस से 30 फीसदी किराया सस्ता होगा। आउटर रिंग रोड पर एयर बस चलाई जा सकती है।

किसानों को ईंधन दाता भी बनाएंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देशों में लॉजिस्टिक लागत 12% और चीन में 8% है, जबकि भारत में यह पहले 16% थी। मोदी सरकार ने इसे घटाकर 9% तक लाने का लक्ष्य रखा है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को डेढ़ गुना बढ़ावा मिलेगा और करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सिर्फ सड़कें बनाना ही काफी नहीं, बल्कि हमें ईंधन के क्षेत्र में भी नवाचार करने होंगे। सरकार बायोफ्यूल, एथेनॉल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इससे किसानों को न केवल अन्नदाता, बल्कि ऊर्जा और ईंधन दाता भी बनाया जा रहा है।

कुंभ मेले से यूपी की जीडीपी में 3 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

गडकरी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की जीडीपी में 3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जो कम लागत में ज्यादा रोजगार पैदा करता है। होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट, छोटे व्यवसाय और स्थानीय कारीगरों को इसका सीधा लाभ मिला। इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन की वृद्धि उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें