NIA-IB की मेरठ के सरूरपुर में छापेमारी, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल युवक को उठाया
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एनआईए, एटीएस और आईबी टीम नेक्रवार देररात ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। 3 जगह छापेमारी की गई। संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
मेरठ में एनआईए, एटीएस और आईबी टीम ने मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई कस्बे में शुक्रवार देररात ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। देररात करीब 3 जगह छापेमारी की गई। संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को हिरासत में लिया गया है। शुरुआत में पूछताछ के लिए तीन लोगों को उठाया गया और इसके बाद घंटे तक पूछताछ की गई। बाद में दो युवकों को छोड़ दिया गया।
एनआईए, एटीएस और खुफिया विभाग की दिल्ली टीम देररात करीब 3:00 बजे के आसपास सरूरपुर पहुंची थी। इसके बाद स्थानीय चौकी पुलिस की मदद से खिवाई गांव में करीब आधा दर्जन के आसपास घरों पर दबिश दी गई। गांव के बाहर ही बनी मस्जिद से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक की पहचान मेहकार पुत्र जमशेद के रूप में की गई। मेहकार काफी समय से इसी मस्जिद में रहकर काम कर रहा था और मूल रूप से खिवाई का ही रहने वाला है। टीम ने खिवाई कस्बे से एक किशोर और 2 युवकों को हिरासत में लिया। इनके मोबाइल में जब्त किए गए और पूछताछ की गई।
कई घंटे की पूछताछ के बाद पता चला कि मेहकार ने पाकिस्तान के कुछ लोगों के साथ मिलकर व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया हुआ था। इस ग्रुप पर काफी बातचीत भी की जा रही थी। एनआईए ने पूछताछ के बाद दो युवकों को छोड़ दिया है, जबकि मेहकार को हिरासत में लेकर टीम अपने साथ दिल्ली रवाना हुई है।