Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़NIA raids the house of a madrasa teacher in Jhansi, interrogation continues for the last 6 hours

एनआईए की झांसी के मदरसा शिक्षक के घर रेड, मुफ्ती को पकड़ा तो टीम पर समर्थकों ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मदरसा शिक्षक के घर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ऑनलाइन मदरसा कक्षाओं के माध्यम से विदेशी बच्चों को पढ़ाने से जुड़ी विदेशी फंडिंग की जांच का हिस्सा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

एनआईए ने आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर झांसी में एक मदरसा शिक्षक के घर पर छापा मारा है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ऑनलाइन मदरसा कक्षाओं के माध्यम से विदेशी बच्चों को पढ़ाने से जुड़ी विदेशी फंडिंग की जांच का हिस्सा है। झांसी में कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीम बाग अलीगोल खिड़की निवासी काजी के भतीजे के घर एनआईए टीम ने देर रात छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया।

टीम यूपी एटीएस के साथ रात 2/3 बजे सुपर कॉलोनी में मुफ्ती खालिद के घर पहुंची। घंटों चली पूछताछ के बाद एनआईए की टीम जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर घर से बाहर निकलने लगी। तभी समर्थकों ने झुंड में टीम को घेर लिया समर्थक मुफ्ती को हिरासत में ले जाने का विरोध कर रहे थे। समझाने की कोशिश पर एनआईए और मुफ्ती के समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई। इस पर समर्थक उग्र हो गए। मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाकर ले जाने लगी। पुलिस और एनआईए की टीम ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने और मुफ्ती को खींचकर अपने साथ ले गए।

मदरसा में टीचर है मुफ्ती खालिद

लोगों की माने तो मुफ्ती खालिद शहर काजी के भतीजे हैं और वह मदरसा में टीचर भी हैं। उनके घर के दरवाजे में क्लास के बारे में पोस्टर भी चस्पा है। इसमें क्लास के बारे में जानकारी दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें