कालिंदी उड़ाने की साजिश में एनआईए की भी एंट्री, 27 संदिग्धों को उठाया, अधिकतर खास समुदाय के युवक
कानपुर में शिवराजपुर के मुंडेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश में एनआईए ने भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को टीम के कुछ अफसरों ने मौके से सूचनाएं एकत्र कर आलाधिकारियों को भेज दी हैं।
कानपुर में शिवराजपुर के मुंडेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश में एनआईए ने भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को टीम के कुछ अफसरों ने मौके से सूचनाएं एकत्र कर आलाधिकारियों को भेज दी हैं। इसके साथ ही मंगलवार को मौके का निरीक्षण करने की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस ने 27 संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की। इनमें ज्यादातर खास समुदाय के हैं। वहीं, एटीएस समेत कई जांच एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। रेलवे बरेली डिविजन के जूनियर इंजीनियर ने शिवराजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस की पांच टीमें मामले की पड़ताल में जुटी हैं।
रविवार रात कानपुर से भिवानी जा रही 14117 कालिंदी एक्सप्रेस मुंडेरी रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद थोड़ा आगे जाकर ट्रैक पर रखे गए रसोई गैस सिलेंडर से टकरा गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने रेलवे ट्रैक से करीब 200 मीटर दूरी पर भरा सिलेंडर बरामद किया था। पटरियों के पास ही पेट्रोल बम (बोतल पेट्रोल भरी उसमें सुतली लगी हुई थी) माचिस और झोले के अंदर संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद हुआ था।
सोमवार को बरेली डिविजन के जेई रमेश चन्द्र ने शिवराजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि रविवार को रात लगभग 8:37 बजे गाड़ी संख्या 14117 के चालक ने सूचना दी कि गाड़ी के इंजन से एक गैस सिलेंडर टकराया है। रात 9ः10 बजे रमेश चन्द्र खुद घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान उन्हें रेलवे ट्रैक के मध्य एक पेट्रोल से भरी कांच की बोतल जिसमें बत्ती लगी थी वह पड़ी मिली। सफेद रंग का झोला रखा था। इसके साथ ही सिलेंडर घसीटने के निशान मिले हैं। आगे तलाश करने पर झाड़ियों में सिलेंडर भी मिल गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेन को क्षतिग्रस्त करने के उद्देश्य से कार्य किया गया है।
इन धाराओं में हुआ मुकदमा
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 287 (यदि कोई व्यक्ति अग्नि या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण करता है, जिससे किसी व्यक्ति की मृत्यु या गंभीर चोटें आती हैं, या आने की संभावना होना), 125(व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), विस्फोटक अधिनियम की धारा 4 व 9बी, रेलवे एक्ट की धारा 150, 151 और 152 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आईजी एटीएस ने मौके पर पहुंचकर की जांच
घटना की गंभीरता को समझते हुए आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आईजी एटीएस ने कहा कि घटना को लेकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। हम जल्द मामले में संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटा लेंगे।
हिस्ट्रीशीटरों को भी उठाया
पुलिस टीमों ने आसपास के गावों में छापेमारी कर विशेष समुदाय के कुछ लोगों को और दो हिस्ट्रीशीटरों को उठाकर पूछताछ शुरू की है। विशेष समुदाय के लोगों का बिल्हौर और मकनपुर में एक कार्यक्रम चल रहा है।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह के अनुसार हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं जो अलग-अलग जांचें कर रही हैं। जल्द ही पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। आरोपितों की तलाश लगातार की जा रही है।
वहीं, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की गंभीरता पूर्वक पड़ताल की जा रही है। हम सभी पहलुओं को देखेंगे और बिना पूरी जांच-पड़ताल अभी कुछ भी कहना अभी संभव नहीं है।