Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ngt asked dm can you drink ganga water next hearing to be held on december 13

एनजीटी ने डीएम से पूछा, क्‍या आप गंगा जल पी सकते हैं?, 13 दिसम्‍बर को होगी अगली सुनवाई

  • एनजीटी ने काशी के गंगाजल की शुद्धता पर सवाल उठाए हैं। असि और वरुणा की दुर्दशा से जुड़ी 2 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए एनजीटी ने डीएम से पूछा कि क्या आप गंगा जल पी सकते हैं? क्यों नहीं बोर्ड लगा देते हैं कि गंगा का पानी नहाने और पीने योग्य नहीं है। इस मामले में अगली सुनवाई 13 दिसम्बर को होगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वाराणसी। हिन्‍दुस्‍तानTue, 19 Nov 2024 01:08 PM
share Share

NGT questions DM on purity of Ganga water: राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने काशी के गंगाजल की शुद्धता पर सवाल उठाए हैं। असि और वरुणा की दुर्दशा से जुड़ी दो याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए एनजीटी ने डीएम से पूछा कि क्या आप गंगा जल पी सकते हैं? क्यों नहीं बोर्ड लगा देते हैं कि गंगा का पानी नहाने और पीने योग्य नहीं है। इस मामले में अगली सुनवाई 13 दिसम्बर को होगी।

बकौल याचिकाकर्ता और अधिवक्ता सौरभ तिवारी एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में न्यायिक सदस्य अरुण कुमार त्यागी एवं विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए. सेंथिल वेल की दो सदस्यीय पीठ ने सुनवाई की। सुनवाई में डीएम एस. राजलिंगम विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित हुए। एनजीटी ने गंगा, वरुणा और असि के निर्मलीकरण के सम्बंध में डीएम से अद्यतन रिपोर्ट जानी।

कहा कि आप अपने आपको असहाय मत महसूस करिए। अपनी शक्तियों का उपयोग करिए और एनजीटी के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। अधिवक्ता ने असि व वरुणा नदी के जीर्णोद्धार को लेकर 21 नवंबर 2021 को पारित आदेश के अनुपालन का मामला एनजीटी के समक्ष उठाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें