Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़New system of driving license in UP now you can get new and renewal DL soon

यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस की नई व्यवस्था, अब जल्द मिल सकेगा नया और रिनीवल डीएल

यूपी में परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) आवेदकों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था बनाने जा रहा है। इससे आवेदकों को दस दिन में ही डीएल मिल सकेगा।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 Sep 2024 10:32 PM
share Share

यूपी में परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) आवेदकों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था बनाने जा रहा है। इससे आवेदकों को दस दिन में ही डीएल मिल सकेगा। इसके तहत अब डीएल प्रिंट करने का जिम्मा तीन कंपनियों को दिया जाएगा। हर कंपनी को दो-दो क्षेत्र बांटकर पूरे प्रदेश में डीएल की डिलीवरी डाक से करेंगे। इससे सात से दस दिनों के भीतर आवेदकों के पते पर डीएल पहुंचेगा। समय से डीएल नहीं पहुंचने पर कंपनी पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है।

वर्तमान में जिस कंपनी के पास डीएल प्रिंट करके डाक से भेजने की जिम्मेदारी है, उस कंपनी का ठेका गत फरवरी में खत्म हो गया था। दूसरी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया देर से शुरू हुई, लिहाजा एक बार फिर कंपनी का ठेका छह माह के लिए बढ़ाकर फरवरी 2025 तक कर दिया गया। इस बीच विभाग ने नया टेंडर जारी किया, जिसमें वर्तमान कंपनी छोड़कर 14 कंपनियों ने डीएल प्रिंट करके डाक से भेजने के लिए अपनी दावेदारी पेश की हैं।

75 जिलों को तीन हिस्सों में बांटेंगे

यूपी के सभी 75 जिलों को तीन हिस्सों में बांटकर डीएल की डिलीवरी की जाएगी। इनमें एल वन कंपनी को मेरठ और वाराणसी क्षेत्र, एल टू कंपनी को लखनऊ और बरेली, एल थ्री कंपनी को आगरा और कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वर्तमान कंपनी का सात करोड़ बकाया

वर्तमान में डीएल प्रिंट करके डाक से आवेदकों के पते पर जिम्मा संभालने वाली स्मार्ट चिप कंपनी पर परिवहन विभाग का तकरीबन सात करोड़ रुपये बाकी है। ऐसी स्थिति में इस बार कंपनी ने टेंडर में हिस्सा ही नहीं लिया।

मुख्यालय पर तीन कमांड सेंटर बनेगा

तीन कंपनियों को तीन हिस्सों में काम बंटेगा। मुख्यालय पर तीन कमांड सेंटर बनेंगे। हर सेंटर पर कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरा समेत ढेरों उपकरण लगाए जाएंगे ताकि डीएल प्रिंट करने में तेजी लाई जा सके। हलांकि अब कंपनियों की ओर से डीएल प्रिंट का जो रेट दिया गया है, वह अभी खुलना बाकी है। वर्तमान में कंपनी 27 रुपये प्रति डीएल प्रिंट करके डाक से भेज रही है।

अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) सुनीता वर्मा के अनुसार जेम पोर्टल पर टेंडर अपलोड है। इस बार 14 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। प्रपत्रों की जांच चल रही है। नवंबर तक प्रक्रिया पूरी होगी। फरवरी से नई कंपनी डीएल प्रिंट करके तय समय पर डीएल की डिलीवरी करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें