अल्लाह से तौबा करें नसीम सोलंकी...सीसामऊ से सपा प्रत्याशी के मंदिर में जलाभिषेक पर देवबंदी उलेमा नाराज
- कानपुर की सीसामऊ विस उपचुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मंदिर में जाकर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने को सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद उलेमा ने भी नाराजगी जताई।
कानपुर की सीसामऊ विस उपचुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मंदिर में जाकर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने को सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद उलेमा ने भी नाराजगी जताई। उलेमा ने कहा कि उन्हें सच्चे मन से अल्लाह से तौबा करनी चाहिए।
भले ही नसीम सोलंकी के मंदिर में पूजा अर्चना करने पर दारुल उलूम ने खामोशी बरती हो, लेकिन मदरसा अशरफिया के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने कहा कि मुसलमान केवल अल्लाह की इबादत करता है। कानपुर के सीसामऊ विधान सभा सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी एवं उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की मंदिर में पूजा अर्चना करने को अफसोसनाक है। कहा कि कभी भी मजहब को सियासत के लिए इस्तेमाल करना मजहब के साथ गद्दारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अमल से इंसान इस्लाम से खारिज हो जाता है। इसलिए नसीम सच्चे मन से अल्लाह से तौबा करनी चाहिए।
जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि प्रत्येक मुसलमान को मजहब की जानकारी है, इसलिए उसे मालूम होता है कि वह अपने किस काम से इस्लाम से खारिज हो जाएगा और किस चीज से इस्लाम में रहेगा। कहा कि यदि नसीम सोलंकी से अनजाने में ऐसा कुछ हुआ है तो उन्हें अपने किए की अल्लाह से माफी मांग तौबा कर लेनी चाहिए।