Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Naseem Solanki should pray to Allah Deobandi Ulema angry over Jalabhishek SP candidate from Sisamau in temple

अल्लाह से तौबा करें नसीम सोलंकी...सीसामऊ से सपा प्रत्याशी के मंदिर में जलाभिषेक पर देवबंदी उलेमा नाराज

  • कानपुर की सीसामऊ विस उपचुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मंदिर में जाकर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने को सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद उलेमा ने भी नाराजगी जताई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, सहारनपुर, (देवबंद)Sat, 2 Nov 2024 10:41 PM
share Share

कानपुर की सीसामऊ विस उपचुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मंदिर में जाकर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने को सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद उलेमा ने भी नाराजगी जताई। उलेमा ने कहा कि उन्हें सच्चे मन से अल्लाह से तौबा करनी चाहिए।

भले ही नसीम सोलंकी के मंदिर में पूजा अर्चना करने पर दारुल उलूम ने खामोशी बरती हो, लेकिन मदरसा अशरफिया के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने कहा कि मुसलमान केवल अल्लाह की इबादत करता है। कानपुर के सीसामऊ विधान सभा सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी एवं उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की मंदिर में पूजा अर्चना करने को अफसोसनाक है। कहा कि कभी भी मजहब को सियासत के लिए इस्तेमाल करना मजहब के साथ गद्दारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अमल से इंसान इस्लाम से खारिज हो जाता है। इसलिए नसीम सच्चे मन से अल्लाह से तौबा करनी चाहिए।

जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि प्रत्येक मुसलमान को मजहब की जानकारी है, इसलिए उसे मालूम होता है कि वह अपने किस काम से इस्लाम से खारिज हो जाएगा और किस चीज से इस्लाम में रहेगा। कहा कि यदि नसीम सोलंकी से अनजाने में ऐसा कुछ हुआ है तो उन्हें अपने किए की अल्लाह से माफी मांग तौबा कर लेनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें