Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Name of Ganga Ghat changed after cities and railway stations in UP action taken on instructions of CM Yogi

यूपी में शहरों, रेलवे स्टेशनों के बाद गंगा घाट का नाम बदला, सीएम योगी के निर्देश पर बदलाव

यूपी में शहरों और कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के बाद अब गंगा घाट का नाम बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 30 Nov 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में शहरों और कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के बाद अब गंगा घाट का नाम बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है। कुंभ नगरी प्रयागराज में नगर निगम में पास हुए प्रस्ताव पर मेयर की मुहर के बाद घाट का नाम बदल दिया गया है। यहां का प्राचीन रसूलाबाद घाट अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा। इस घाट का नाम अमर शहीद के नाम पर करने के लिए 1991 में हुई नगर निगम की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसे महापौर गणेश केसरवानी ने अनुमोदित कर दिया है। महापौर ने अफसरों को निर्देश दिया है कि जल्द शिलापट्ट बनवाकर यहां स्थापित करा दिया जाए।

योगी सरकार ने ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया था। इसके अलावा कई रेलवे स्टेशनों का भी नाम बदला गया है। मुगलसराय स्टेशन और तहसील का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है। अमेठी के कई स्टेशनों का नाम भी पिछले दिनों देवी-देवताओं और तीर्थ स्थलों के नाम पर कर दिया गया। अब प्रयागराज के घाट का नाम बदला गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज भ्रमण के दौरान नगर निगम परिसर के कंट्रोल रूम में सॉलिड वेस्ट निस्तारण कंट्रोल रूम, स्मार्ट सिटी के जन शिकायत प्रणाली एप के लोकार्पण के अवसर पर रसूलाबाद श्मशान घाट का नाम बदलने पर भी चर्चा की थी। इसके बाद दशाश्वमेघ घाट और गंगा रिवर फ्रंट रोड के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद को इस घाट का नाम बदलने के निर्देश दिए थे।

सीएम के निर्देश के क्रम में महापौर गणेश केशरवानी ने नगर आयुक्त से पिछली बैठक के प्रस्ताव मांगे। इसमें पाया गया कि पूर्व की बैठक में रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद घाट नाम करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो चुका है। इसी घाट पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की अंत्येष्ठि हुई थी और घाट पर उनके नाम का स्मारक भी लगाया गया है। मेयर ने सदन में पारित संकल्प के अनुसार रसूलाबाद घाट का नाम चंद्रशेखर आजाद घाट घोषित कर दिया और जल्द ही शिलापट्ट लगवाकर इसका लोकार्पण कराने के निर्देश दिए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें