Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Name of eight stations changed simultaneously in UP Amethi known by the names of goddess temples great men

यूपी में एक साथ 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, अब देवी मंदिरों और महापुरुषों के नाम से जाने जाएंगे

  • उत्तर प्रदेश में जिलों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की कड़ी मंगलवार की शाम और लंबी हो गई। एक साथ आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। रेलवे ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में जिलों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की कड़ी मंगलवार की शाम और लंबी हो गई। एक साथ आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। यह सभी स्टेशन कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी जिले में आते हैं। इन स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव काफी पहले पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने दिया था। अब सभी स्टेशन देवी मंदिरों और महापुरुषों के नाम से जाने जाएंगे।

स्मृति ईरानी के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय, प्रौधोगिकी मंत्रालय और सर्वे ऑफ इंडिया की मंजूरी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिली थी। अंतिम मंजूरी रेलवे को ही देनी होती है। अब वह भी मिल गई है। अब बहुत जल्द सभी स्टेशनों में नए नाम वाले बोर्ड नजर आएंगे। रेलवे की वेबसाइट वगैरह पर भी नए नाम चढ़ जाएंगे। इससे पहले यूपी में मुगलसराय, वाराणसी के मंडुवाडीह, इलाहाबाद, फैजाबाद, प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशनों का नाम बदला जा चुका है।

यह सभी स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में आते हैं। मंगलवार की शाम रेलवे बोर्ड की तरफ से स्टेशनों के नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया गया। जिन आठ स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें कासिमपुर हाल्ट, जायस, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट, फुरसतगंज शामिल हैं। डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि पत्र प्राप्त हो गया है। जल्द ही बदलाव की अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बदलाव के मुताबिक अब कासिमपुर हाल्ट को जायस सिटी के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम, बानी को स्वामी परमहंस धाम, निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज का मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है। इन स्टेशनों का नया कोड भी जारी कर दिया गया है। 

स्टेशनों के नए नाम और कोड इस प्रकार हैं….

जायस सिटी को JAIC

गुरु गोरखनाथ धाम को GUGD

मां कालिकन धाम को MKMD

स्वामी परमहंस को SWPS

महाराजा बिजली पासी को MBLP

मां अहोरवा भवानी धाम को MABM

अमर शहीद भाले सुल्तान को ASBS

तपेश्वरनाथ धाम को THWM

अगला लेखऐप पर पढ़ें