Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़nahi karna mujhe kaam lineman spoke to SE who arrived at meeting action was taken immediately

नहीं करना मुझे काम...मीटिंग में पहुंचे एसई से बोला लाइनमैन, तुरंत हो गया ऐक्शन

  • बरेली जिले के आंवला में मनपुरा विद्युत उपकेंद्र की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीते दिनों अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने कार्रवाई की और वहां तैनात अवर अभियंता (जेई) सुनील कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया था।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताFri, 22 Nov 2024 10:44 PM
share Share

बरेली जिले के आंवला में मनपुरा विद्युत उपकेंद्र की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीते दिनों अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने कार्रवाई की और वहां तैनात अवर अभियंता (जेई) सुनील कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया था। शिकायतों पर दो कर्मचारियों की संविदा भी समाप्त हुई थी। इसके बाद भी शिकायतें कम नहीं हुई तो शुक्रवार शाम को एसई खुद बैठक करने के लिए मौके पर पहुंचे। बैठक से पहले एसई ने उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसई को अव्यवस्थाएं दिखीं। वहीं इस दौरान एक संविदाकर्मी लाइनमैन पहुंचा और बोला, मुझे काम नहीं करना। ये सुनते ही एसई ने तुरंत उसकी संविदा समाप्त किए जाने के निर्देश दिए।

अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने देर शाम की बैठक में स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को परेशानी न होने दी जाए। किसी भी विद्युत कर्मी की शिकायत सही पाए जाने पर उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। अधिकारियों, कर्मचारियों से तय समय पर ही सभी की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लगातार आ रही शिकायतों को रोका जाए। फॉल्ट आदि की समस्याओं को तय समय में निस्तारित किया जाए। बैठक के दौरान आंवला के एक्सईएन, एसडीओ समेत अन्य अधिकारी, संविदा कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें