मेरी सहेली मुझ कश्मीर ले जाना चाहती है, मना करने पर धमकी दे रही, सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने पुलिस से लगाई गुहार
- एक टीचर ने अपनी सहेली पर जबरिया कश्मीर लेकर जाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। अब अपने भाई से शादी करने और धर्मांतरण करने की बात कह रही है। धमकी दे रही है। पुलिस जांच में जुटी है।
मेरठ में अजब तरह का मामला सामने आया है। यहां की एक सरकारी स्कूल की टीचर ने अपनी ही सहेली पर ऐसे आरोप लगाएं हैं जिन्हें सुनकर पुलिस भी हैरान है। टीचर के अनुसार उसकी सहेली उसे कश्मीर लेकर जाना चाहती है। पहले वह घूमने के लिए लेकर जाने की बात कह रही थी। अब अपने भाई से शादी करने और धर्मांतरण करने की बात कह रही है। व्हाट्सअप पर कई लड़कों के फोटो भेजकर किसी एक को चुनकर शादी करने का दबाव भी बना रही है। टीचर के अनुसार उसने मना कर दिया तो अब धमकी भी दे रही है। पुलिस ने टीचर से सभी साक्ष्य ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। मामला
मवाना का है।
मवाना निवासी युवती पूर्वांचल के एक सरकारी स्कूल में टीचर है। शिक्षिका की ओर से मवाना थाने में मवाना निवासी एक सहेली के खिलाफ तहरीर दी गई है। आरोप लगाया है कि उसकी सहेली उसे बार बार कश्मीर चलने के लिए दबाव बना रही है। उसे बताया गया कि दोनों यहां से फ्लाइट से कश्मीर चलेंगे और घूमकर आएंगे। सहेली ने अपने एक भाई का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा और उससे दोस्ती के लिए भी दबाव बनाया।
शिक्षिका का आरोप है कि उसे आए दिन दूसरे समाज के युवकों के फोटो भेजकर सहेली दबाव बनाती है कि इनमें से किसी के साथ शादी कर ले और धर्मांतरण कर ले। सहेली ने कई बार बहाना बनाकर उससे कुछ रकम भी ली थी। शिक्षिका ने आरोप लगाया है लगातार मना करने पर अब उसकी सहेली अपहरण और हत्या तक की धमकी दे रही है। व्हाट्सएप पर हुई बातचीत और तमाम फोटो पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार युवती की ओर से आरोप लगाकर मवाना थाने में शिकायत की गई है। थाना पुलिस को जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।