Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़'My death is just a coincidence' young man posted status in Ballia and committed suicide

‘मेरी मौत बस एक इत्तेफाक है’ स्टेटस लगाया और दे दी जान

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युवक ने स्टेटस लगाया और फांसी पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 05:57 AM
share Share

बलिया जिले में शहर के हरपुर पुरानी बस्ती मोहल्ला में शनिवार रात एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस सम्बंध में नगर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।

हरपुर पुरानी बस्ती निवासी 38 वर्षीय अनीश मिश्र उर्फ डमडम भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया। परिजनों ने समझा कि वह सो गया है। इसी बीच बाहर रहने वाली बहन ने रात में करीब 12 बजे डमडम का वाट्सऐप स्टेटस देखा तो उस पर ‘मेरी मौत बस एक इत्तेफाक है’ लिखा था। घबरायी बहन ने फोन कर परिजनों को तत्काल इसकी जानकारी दी। इसके बाद पत्नी रीना कमरे में पहुंची, जहां पर अनीश का शव फंदे से लटक रहा था। उसके शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य तथा आसपास के लोग पहुंच गये। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।

लोगों का कहना है कि मृतक कुछ माह पहले कैंसर से पीड़ित हो गया था। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीमारी का इलाज कराया गया था। रोग काफी हद तक ठीक हो चुका था। हालांकि डमडम इसे लेकर काफी अवसाद में था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के दो बच्चे पांच साल का बेटा शांतनू तथा सात साल की बेटी सृष्टि है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें