युवा दौड़ प्रतियोगिता में आर्यन व इन्द्रजीत रहे प्रथम
Muzaffar-nagar News - गांव ककराला में युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 800 मीटर दौड़ में आर्यन ने प्रथम, भोला ने द्वितीय और बल्लू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में इन्द्रजीत ने प्रथम, मांगा ने द्वितीय...
क्षेत्र के गांव ककराला में युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता धावकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव ककराला में अथाई मार्ग पर युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में आर्यन ने प्रथम, भोला ने द्वितीय व बल्लू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर की दौड़ में इन्द्रजीत ने प्रथम, मांगा ने द्वितीय व मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आबिद खान ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए खेलों के माध्यम से शरीर भी स्वस्थ रहता है व कैरियर भी बना सकते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा युवा धावकों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार राशि प्रदान की। इस दौरान मुख्य रूप से अमरसिंह,नरेश, राहुल,मोनु, नितिन, विजय, गौरव,बन्टी, आदेश,अमन, वैभव शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।