नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगी कर बनाया म्यांमार में बंधक
Muzaffar-nagar News - नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगी कर बनाया म्यांमार में बंधक

विदेश में नौकरी का दिलाने का झांसा देकर म्यांमार में एक और युवक को ऑनलाइन लुटेरों ने बंधक बना रखा है। पीड़ित ने घर लौटने का दबाव बनाया तो लुटेरों ने उसे 75 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलने पर म्यांमार सेना ने उसे मुक्त कराया। पीड़ित ने नई मंडी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी निशांत पाल ने नई मंडी कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह नौकरी की तलाश में था। अक्टूबर 2014 में उसके टेलीग्राम पर एक ग्रुप का मैसेज आया था, जिसमें विदेश में नौकरी करने के लिए बायोडाटा मांगा गया था। पीड़ित ने टेलीग्राम पर जब मैसेज भेजने वाले व्यक्ति से बात की तो उसने अपना नाम जस्सी बताया था और बैंकाक नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित ने आरोप पर विश्वास कर 23 नवंबर 2024 को उसके भाई के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। उसके बाद नई दिल्ली से रात के समय बैंकाक जाने के लिए फ्लाइट पकड़ी। पीड़ित ने बताया कि अगले दिन बैंकाक पहुंचने पर आरोपी ने उसके मोबाइल पर एक युवक की फोटो भेजकर उससे मिलने के लिए कहा था। 24 नवंबर को युवक उसे बैंकाक हवाई अड्डे पर मिला और कार में बैठाकर म्यांमार ले गया, जहां युवक उसे एक स्थान पर रखा गया। जहां फर्जी आइडी बनाकर आनलाइन लुटेरों का गिरोह काम करता है। आरोपियों ने इस दौरान उसे आनलाइन ठगी करना सीखाया। पीड़ित को जब असलियत का पता चला तो आरोपियों ने उसे 75 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। किसी तरह पीड़ित ने म्यांमार सेना से संपर्क किया तो वहां की सेना ने बंधक मुक्त करा कर भारतीय दूतावास के हवाले किया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।