Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरYouth Empowerment Through Skill Development Union Minister Jayant Chaudhary Highlights Importance

युवा पीढ़ी के बल पर देश विकसित होगा: जयंत चौधरी

युवा पीढ़ी के बल पर देश विकसित होगा: जयंत चौधरी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 21 Sep 2024 06:20 PM
share Share

केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता जयंत चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी के बल पर ही देश विकसित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास को दुबारा से आगे बढ़ाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों के तकनीकी कौशल को बढ़ाना आज के समय की प्रमुख आवश्यकता है। जब युवा पीढ़ी तकनीकी रूप से सक्षम होगी, तभी देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकेगा। केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी शनिवार की दोपहर 2.30 बजे जनपद के चरथावल विस क्षेत्र के बधाई कला गांव में पीपीपी मॉडल पर आधारित आईटीआई के शुभारंभ करते हुए आयोजित समारोह में ग्रामीणों व युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि सरकार छात्रों को आधुनिक तकनीकों से लैस करने के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि वे देश के निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश के युवाओं को कौशल से सशक्त और सक्षम बनाया जाए।

इससे पूर्व एवीपीएल इंटरनेशनल के संस्थापक व चेयरमैन दीप सिहाग ने मुख्य अतिथि केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी एवं प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिलेदव अग्रवाल, उप्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार सहित अन्य मंचासीन अतिथियों का का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें