Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरYouth cut off from train villagers create ruckus police fights

ट्रेन से युवक कटा, ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस से नोकझोंक

ट्रेन से युवक कटा, ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस से नोकझोंक

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 31 Jan 2021 05:00 PM
share Share

रविवार को मढकरीपुर रेलवे फाटक के समीप युवक की ट्रेन की चपेट मे आने से हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। शव का पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अडे ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। घंटो चले हंगामे के बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों को सौप दिया। मां से हुई कहासुनी के बाद युवक के ट्रेन के सामने कूदकर आत्म हत्या करने की जानकारी भी मिली है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के मढकरीपुर रेलवे फाटक पर युवक की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक मौके पर मौजूद लोगों से पहचान कराने का काफी प्रयास किया। घंटो बाद युवक की पहचान तिगांई गांव निवासी शिवसागर पुत्र राजेश के रूप में हुई। पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड पडे। पहचान होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेजने की तैयारी की। परिजनों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जबकि पुलिस कार्रवाई करने की बात करती रही। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाडी का घेराव कर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। करीब एक घंटे तक ग्रामीणों की पुलिस से इसी बात को लेकर नोकझोंक होती रही। फाटक पर ग्रामीणों की बढती भीड को देखकर पुलिस नरम हुई। मंडी चौकी के एसआई ने घटना के बारे में कोतवाल एचएन सिंह को अवगत कराया। घंटो चले हंगामे के बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को परिजनों को सौप दिया। घटना के बाद पुलिस ने फाटक मैन से जानकारी ली तो उसने बताया कि युवक रेलवे लाइन के बीच में बैठा हुआ था। ट्रेन आती देख युवक को लाइन से उठने के लिए भी कहा लेकिन उसने नहीं सुनी। फाटक मैन युवक तक पहुंच पाता उससे पहले ही ट्रेन युवक को कुचलते हुए निकल गई। उधर परिजनों का कहना है कि रविवार को मृतक युवक का अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते युवक ने ऐसा कदम उठाया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें