युवक पर जानलेवा हमले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Muzaffar-nagar News - खतौली में चाकू से हमला किया गया युवक, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
खतौली। युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हालांकि घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने हमलावरों के विरूद्व केस दर्ज किया है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के बडसू गांव निवासी जितेन्द्र पुत्र दीपचंद ने बताया कि उसका बेटा तुषार गत 29 जुलाई को नगर में कावड देखने के लिए आया आया था। घंटाघर के समीप कांवड देखने के दौरान तिगांई गांव निवासी नीटू पुत्र इलम सिंह,मिंटू पुत्र इलम सिंह, ओर कर्नल पुत्र राजवीर ने बेटे को गली में ले जाकर चाकूओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था। बेटे ने विरोध करने का प्रयास किया तो इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से पंच से हमला भी बोला। आरोप है कि मारपीट के बाद हमलावर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गएं। घटना के बाद ही परिजनों ने कोतवाली में हमलावरों के विरूद्व तहरीर दी। तहरीर देने के आठ दिन बाद सोमवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों हमलावरों के विरूद्व केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।