Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsYoung Woman Causes Ruckus After Waiting for Boyfriend Ends Up in Hospital

युवती ने शराब पीकर अस्पताल पर मचाया उत्पात

Muzaffar-nagar News - प्रेमी के न मिलने पर युवती ने किया था शराब का सेवन युवती ने शराब पीकर अस्पताल पर मचाया उत्पातयुवती ने शराब पीकर अस्पताल पर मचाया उत्पातयुवती ने शराब प

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 20 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी से मिलने की आस लेकर पहुंची युवती को दो दिन बाद भी जब प्रेमी नहीं मिला तो उसने शराब का सेवन कर लिया। अस्पताल में पहुंच कर युवती ने जमकर उत्पात मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ के बाद परिजनों के सपुर्द कर दिया। शुक्रवार को एक युवती सरकारी अस्पताल पर शराब पीकर जमकर उत्पात मचा रही थी। अस्पताल आने जाने वालों के साथ अभद्रता भी कर रही थी। युवती के व्यवहार को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया। कोतवाली लाकर युवती से पूछताछ शुरू की गई लेकिन वो कोई जबाब नहीं दे पाई। कई घंटो बाद युवती का नशा उतरा तो पुलिस ने पूछताछ की। युवती ने बताया कि पिछले कई सालों से खतौली में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पूर्व प्रेमी ने खतौली में मिलने के लिए बुलाया। परिजनों को बिना बताएं प्रेमी से मिलने पहुंच गई। दो दिन तक प्रेमी का इंतजार किया लेकिन वो नहीं पहुंचा। प्रेमी के न मिलने पर शराब पी ली। युवती ने अपने को मेरठ निवासी बताया। पूछताछ के बाद युवती को पुलिस ने मेरठ पहुंच कर उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें