Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsYoung Man Defrauded of Over 3 Lakhs in Cryptocurrency Scam

क्रिप्टो करंसी के नाम पर तीन लाख से अधिक की ठगी

Muzaffar-nagar News - क्रिप्टो करंसी के नाम पर तीन लाख से अधिक की ठगी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 7 Nov 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक से क्रिप्टो करंसी के नाम पर ऑनलाइन तीन लाख से अधिक की ठगी की गई है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला सैनी नगर निवासी अभिषेक ने बताया कि 14 अगस्त 2024 को टेलीग्राम के माध्यम से एक व्यक्ति से संपर्क हुआ, उसे व्यक्ति ने एक कंपनी के बारे में बताया जो क्रिप्टो करंसी में व्यापार करती थी। कुछ दिन तक तो लेनदेन ठीक रहा। लेकिन उसके बाद युवक ने अलग-अलग खातों में 3 लाख 39 हजार की नगदी क्रिप्टोकरंसी में लगवा दिया। नगदी लगाने के बाद जब प्रॉफिट की मांग की गई तो उसको कोई रकम नहीं दी गई। कई बार संपर्क करने का प्रयास भी किया लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें