Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWorld Hindu Council Sends 100 Quintals of Jaggery for Mahakumbh

विश्व हिंदू परिषद ने महाकुंभ में भेजा 100 कुंटल गुड़

Muzaffar-nagar News - महाकुंभ के आयोजन में विश्व हिंदू परिषद ने 100 कुंटल गुड़ भेजा। यह गुड़ मुजफ्फरनगर के गुड़ मंडी से ट्रक द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। शिविर में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग भोजन करेंगे। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ के आयोजन में विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मी नगर द्वारा 100 कुंटल गुड ट्रक द्वारा भेजा गया। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा चल रहे शिविर में ट्रक द्वारा मुजफ्फरनगर स्थित गुड मंडी से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र एवं प्रांत के सह गौ रक्षा प्रमुख ललित माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र, जिला मंत्री सोनवीर द्वारा भगवा झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रांत के सह मंत्री जितेंद्र ने कहा कि महाकुंभ में विश्व हिंदू परिषद का 2 महीने तक शिविर चलेगा, जिसमें एक लाख से अधिक लोग प्रतिदिन भोजन करेंगे, जिसकी व्यवस्था के लिए पूरे प्रांत ने सामग्री का सहयोग किया है। इस अवसर पर प्रांत धर्म यात्रा महासंघ के प्रमुख ओमवीर, संभाग संगठन मंत्री अनूप, जिला उपाध्यक्ष मोहित बंसल, जिला संगठन मंत्री शुभम, जिले धर्म जिला सामाजिक समरसता प्रमुख नितिन तायल, विभाग संगठन मंत्री एबीपी औजस आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें