दहेज की मांग से परेशान पीडित महिला पहुंची डीएम ऑफिस

दहेज की मांग से परेशान पीडित महिला पहुंची डीएम ऑफिस

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 12 Sep 2020 03:32 AM
share Share

थाना खतौली, ग्राम खेडी राघडान निवासी पीडित महिला ने कचहरी पहुंच कर कलेक्ट्रेट में ससुराल वालों को खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पीडित ने बताया कि उसके ससुरालवाले आए दिन दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते है। पीडित ने अपने ससुर और देवर पर भी रेप करने का आरोप लगाया। पीडित महिला ने इस संबंध में डीएम के एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।

शुक्रवार को कचहरी पहुंची पीडित महिला ने बताया कि उसकी शादी मेरठ के संजय नगर निवासी एक युवक के साथ हिन्दू रीति रिवाज से 13 दिसंबर 2018 में हुई थी । शादी में करीब 12 लाख रूपये खर्च हुए थे सभी घरेलू सामान व 5 लाख रुपये नकद दिये थे बाकि सभी फर्नीचर आदि खरीद कर दिया था । पीडित ने बताया कि दिये गये दान दहेज से ससुरालवाले खुश नहीं थे। अब वह प्रति दिन दहेज में 5 लाख रूपए और कार की मांग करते हुए मारपीट करते है। पीडित ने बताय कि इतना ही नहीं मांग नहीं माने पर पीडित का ससुर व देवर उसके साथ गंदा काम करने का दबाव बनाते है। पीडित ने बताया कि जब इस संबंध में उसने पति को बताया तो पति ने उलटा उसे ही मारा पीटा। पीडित ने बताया कि जब उसने अपने ऊपर हुए जुल्म के बारे में परिजनों को बताया तो ससुरालवालों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की। पीडित ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें