खतौली में एसडीएम के सामने महिला का पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास
Muzaffar-nagar News - खतौली में एसडीएम के सामने महिला का पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास
बुधवार को परिवार के साथ तहसील पहुंची महिला ने एसडीएम के सामने ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। कर्मचारियों ने पेट्रोल का कैन छीनते हुए महिला को आत्मदाह करने से रोका। आरोप है कि खेत की डोलबंदी के विवाद में अधिकारी के आदेश के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर महिला आत्मदाह करने की कोशिश की। इस घटना से तहसील परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारी के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ। रतनपुरी थाना क्षेत्र के चलसीना गांव निवासी श्याम कुमार सैनी का पिछले करीब तीन साल से खेत की डोलबंदी को लेकर विवाद चल रहा है। पिछले करीब दो माह पूर्व तहसील अधिकारी ने श्यामकुमार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए डोलबंदी करने के आदेश जारी कर दिए। आदेश होने के बाद पीड़ित तहसील अधिकारी व कर्मचारियों के चक्कर काटता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस अधिकारी ने आदेश किए थे उनका दस दिन पूर्व तबादला हो गया। पीड़ित परिवार के लोग एसडीएम मोनोलिसा जौहरी के पास पहुंचे। आरोप है कि उन्होने मामले की जानकारी करने को कहा। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद 28 अगस्त को डोलबंदी कराए जाने का आश्वासन दिया गया। परिवार के सभी लोग खेत पर पहुंच गए लेकिन कोई अधिकारी, कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे क्षुब्ध होकर पीड़ित परिवार तहसील पहुंच गया। डोलबंदी नहीं होने पर पीड़ित परिवार दुबारा से तहसील पहुंचे और एसडीएम कार्यालय के सामने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची एसडीएम को देखते हुए एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस दृश्य को देखकर तहसील परिसर में अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद महिला के हाथ पेट्रोल का कैन छीन लिया। इस दौरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी से परिवार के लोगों से नोकझोंक शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन तब तक हंगामा शांत हो चुका था। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को डोलबंदी कराए जाने का एक बार फिर से आश्वासन दिया है।
---
एसडीएम पहले हड़काया, कहां खेत पर जाओ, वहीं इंतजार करो
आरोप है कि एसडीएम के पास जैसे पहले पीड़ित पहुंचा तो उन्होनें हड़काते हुए कहा कि खेत पर जाओ, वही इंतजार करो। अधिकारी की बातें सुनकर परिवार के लोग दुबारा से खेत पर पहुंच गए लेकिन उसके बाद भी कोई नहीं पहुंचा।
--
पेट्रोल-डीजल छिड़कने में पहले भी चर्चाओं में रही खतौली तहसील
बुधवार को तहसील में जिस तरह से एक पीडित परिवार ने खुद पर तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। बात करे एक साल की तो कई इसी तरह के मामले हो चुके है। करीब दस माह पूर्व भू-माफियाओं से जमीन को छुड़ाने के लिए तहसील दिवस में डीएम के सामने ही एक पीडित ने खुद पर तेल छिड़क लिया था। पीड़ित भी कई सालों से इसी तरह से चक्कर लगा रहा था। पीडित के उठाए गए इस कदम के बाद चार दिन में ही समाधान हो गया। उसके बाद बडसू गांव में भी जमीन विवाद में एक परिवार धरने पर रहा। धरने पर पहुंचे अधिकारियों के सामने ही पीड़ित ने खुद पर तेल छिड़का था। इसके अलाव पिछले दिनों खतौली तहसील में एक पीडित परिवार ओर पहुंचा था उसका भी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बता दे कि इसी तरह की घटनाओं में तहसील के लेखपाल, कानूनगोयान व अधिकारियों में ही आरोप लगते है। बुधवार को भी पीडित परिवार ने इसी तरह से आरोप लगाए हैं।
कोट:
बुधवार को डोलबंदी कराने के लिए टीम गई थी, दूसरे पक्ष ने अपने कागजात दिखाए तो टीम वापस लौट गई। टीम के साथ फोर्स भी नहीं गई थी। परिवार के लोगों ने तहसील में जो हरकत की है वो पूरी तरह से गलत है। समस्या का जल्द समाधान कराया जायेगा। पीड़ित परिवार को समझा दिया गया है।
मोनालिसा जौहरी, एसडीएम खतौली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।