सीबीएसई स्कूलों में 14 दिन शीतकालीन अवकाश
Muzaffar-nagar News - अत्यधिक ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में 1 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा, सभी सीबीएसई विद्यालयों में भी कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए...
अत्यधिक ठंड के चलते विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है। वार्षिक कैलेंडर के तहत उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में एक जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसी कड़ी में आठवीं तक सभी सीबीएसई विद्यालयों में 14 दिन शीतकालीन अवकाश रहेगा। बीएसए संदीप कुमार ने पत्र जारी कर बताया कि जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों में आज से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके साथ आठवीं तक सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी अवकाश रहेगा, जिसके लिए लिए उन्होंने आदेश जारी किया है। इसमें सीबीएसई विद्यालय में कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।