धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
Muzaffar-nagar News - धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
कई दिनों से ठंड की मार झेल रहे जनपदवासियों को शुक्रवार को धूप निकलने पर ठंड से राहत मिली है। हालांकि सुबह से ही ठंडी हवाएं चलती रही। सुबह जल्द ही आसमान साफ होने पर धूप निकल आई, जिससे बच्चों व बुजुर्गों ने धूप का आनन्द उठाते हुए ठंड से राहत पाई। वहीं शहर में बाजारों में भी इसका असर दिखाई दिया। बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ रही। शुक्रवार को सुबह आसमान साफ होने पर जल्द ही सूर्यदेव के दर्शन हो गए और धूप खिल गई। धूप खिलने पर बच्चे व बुजुर्ग छत पर पहुंचकर धूप का आनन्द लेते दिखाई दिए। हालांकि सुबह से ही ठंडी हवाएं चलती रही। पिछले कई दिनेां से पूरा जनपद ठंड के आगोश में लिपटा हुआ था। शाम को जल्द ही ठंड का असर काफी हो जाता था और सुबह अत्यधिक कोहरा होने के कारण सूरज बहुत देर से या कभी निकल ही नहीं पाता था। कई दिनों से रूक-रूक कर बारिश भी अपना कहर बरपा रही थी, जिससे ठंड बहुत अधिक बढ़ी हुई थी। अत्यधिक ठंड के कारण जनपद में लोग भी बहुत अधिक बीमार हो रहे हैं। बच्चे व बुजुर्ग के साथ-साथ अन्य लोग भी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को धूप निकलने पर लोग धूप में बैठे और बच्चे गलियों व मैदानों में खेलते दिखे। महिलाओं ने भी जल्दी अपने घर के कामकाज निपटकर धूप में बैठी। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। शहर का तापमान अधिकतम 18.6 डिग्री सेस्लियस व न्यूनतम 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
धूप निकलते ही बाजारों में छायी रौनक
शुक्रवार को सुबह जल्द ही धूप निकलने पर लोगों ने ठंड से काफी राहत पाई। लोग अपने-अपने कामों पर भी समय से ही निकल गए। बाजारों में भी कई दिन बाद रौनक दिखाई दी। लोगों ने बाजारों में पहुंचकर अपने जरूरी सामानों की खरीदारी की। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रहने के कारण दुकानदारो के चेहरे भी खिले रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।