Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWild Animals Safety at Risk After Sugarcane Disposal in Hastinapur Wildlife Sanctuary

कुत्तो के हमले मे वन रोज़ की की दुःखद मौत

Muzaffar-nagar News - हस्तिनापुर वन्य जीव अभियार्णय क्षेत्र मे गन्ने की फ़सल के निस्तारण के बाद जंगली जानवरो की सुरक्षा खतरे मे पड़ गयी है। आवास की कमी के कारण आवासीय क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 2 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
कुत्तो के हमले मे वन रोज़ की की दुःखद मौत

हस्तिनापुर वन्य जीव अभियार्णय क्षेत्र मे गन्ने की फसल के निस्तारण के बाद जंगली जानवरों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है। आवास की कमी के कारण आवासीय क्षेत्र में भटककर आये वनरोज की कुत्तों के हमले मे मौत हो गई। वन विभाग की टीम द्वारा मृत वनरोज को भूमि मे दबा दिया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला में गुरुवार को जंगल से भटककर आये वनरोज नामक जानवर को आवारा कुत्तों की झुण्ड ने घेर लिया। घंटो तक वन रोज अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भटकता रहा। ग्रामीणों ने उसकी जान बचाने का प्रयास भी किया। किन्तु वह सफल न हो सके।

जहां दर्जनों कुत्ते लगातार उसका पीछा करते रहे तथा हमला कर उसे घायल करते रहे, अंत में कुत्तों के झुंड ने वनरोज को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी दुःखद मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा वनरोज को मिट्टी में दबाया गया। मोरना वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर नंद किशोर शर्मा ने बताया कि मृतक जंगली पहाड़ा था। जिसकी कुत्तों के हमले में मौत हो गई। वन कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की सहायता मृतक पहाड़े को मिट्टी में दबवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें