Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWedding Celebration Turns Violent Guests Attacked After Firecracker Incident in Saidpur Khurd

सैदपुर खुर्द में पटाखे फोड़ने पर बारात पर हमला, छह घायल

Muzaffar-nagar News - सैदपुर खुर्द में पटाखे फोड़ने पर बारात पर हमला, छह घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 6 March 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
सैदपुर खुर्द में पटाखे फोड़ने पर बारात पर हमला, छह घायल

तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खुर्द में पटाखे से लकड़ी के ढेर में आग लगाने पर कुछ लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया। एक बाराती को मकान में खींचकर पिटाई की, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। मामले की सूचना मिलने पर तितावी व भौराकलां थाने की पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। फिलहाल गांव में पहुंची की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कराई गई। गांव सैदपुर खुर्द निवासी मुकेश कश्यप की बेटी की बारात चरथावल के गांव नगला राई से आयी थी। नंगला राई निवासी नरेश कश्यप के बेटे विकास की गांव में चढ़त हो रही थी। बाराती नाचते हुए पटाखे फोड़ रहे थे। एक पटाखा गांव के सरताज की लकड़ियों की ढेर पर जा गिरा। इससे वहां आग लग गयी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझा दिया। इसी बीच सरताज पक्ष के लोगों की बारातियों से कहासुनी हो गई। कहासुनी होने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। सरताज पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से बारातियों पर हमला कर दिया। एक बाराती अमित को आरोपियों ने अपने मकान में खींचा और जमकर पिटाई की। गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर तितावी व भौराकलां थाने की पुलिस के साथ सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय मौके पर पहुंची। एसपी देहात आदित्य बंसल भी मौके पर पहुंच गए। हमले में घायल बाराती अमित, जगमोहन, प्रताप, रोकी, जयबीर व दीपक को जिला अस्पताल भेजा गया।

----

14 नामजद व 50 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज

बवाल होने के बाद गांव में पुलिस की मौजूदगी में शादी समारोह की रस्मे पूरी कराई गई। शादी समारोह संपन्न होने पर बारात को वापस भेज दिया गया है। बारात पर हमला करने वाले सभी आरोपी अपने घरों से फरार हो गए। गांव में पुलिस को तैनात किया गया है। तितावी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि शादी समारोह सकुशल सम्पन्न हो गया है। बारातियों से मारपीट करने के मामले में सरताज समेत 14 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।