Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWater Crisis and Power Outages Plague Radaaspuri Ward in City

बोले मुजफ्फरनगर : रैदासपुरी को शुद्ध पेयजल की दरकार

Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर : रैदासपुरी को शुद्ध पेयजल की दरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 16 Feb 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
बोले मुजफ्फरनगर : रैदासपुरी को शुद्ध पेयजल की दरकार

शहर के बीचोबीच स्थित वार्ड-सात की मलिन बस्ती रैदासपुरी, मल्हूपुरा प्रथम व केवलपुरी के साथ ही पॉश कॉलोनियों में शुमार ब्रह्मपुरी व साकेत कॉलोनी अंधाधुंध बिजली कटौती और पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां टोंटियों से पेयजल आपूर्ति का भारी संकट है, जबकि हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे हैं। वार्ड-सात की जनसंख्या करीब 50 हजार है। लंबे-चौड़े वार्ड में साफ-सफाई के लिए 16 कर्मचारी नियुक्त हैं, जो अपर्याप्त होने के कारण क्षेत्र में गंदगी फैले रहना आम बात है। यहां के लोगों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति और गड्ढामुक्त सड़कों की दरकार है। शहर के बीचोबीच पुरानी घास मंडी के पीछे मलिन बस्ती रैदासपुरी से लेकर अंसारी रोड के बाई साइड स्थित पॉश कॉलोनी ब्रह्मपुरी व साकेत कॉलोनी का कुछ हिस्सा नगरपालिका के वार्ड संख्या-सात में आता है। इसके साथ ही केवलपुरी का कुछ भाग और मल्हूपुरा प्रथम भी इसी वार्ड का हिस्सा हैं। पालिका सभासद मोहम्मद खालिद बताते हैं कि वार्ड में पेयजल सप्लाई के साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कें और जर्जर बिजली के खंभे बड़ी समस्या है। पेयजल आपूर्ति के लिए वार्ड में एक भी ट्यूबवेल या टंकी नहीं है। जो भी पेयजल सप्लाई होती है, वह पास ही स्थित मोहल्ले मल्हूपुरा द्वितीय और सरवट स्थित ट्यूबवेल के साथ ही फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित टंकी से होती है। इसके चलते वार्ड में प्रतिदिन दोपहर दो बजे तक ही टोंटियों में पानी आता है। वहीं, वार्ड में जो भी हैंडपंप हैं, वे लंबे समय से रिबोर नहीं हुए हैं। इस कारण अधिकांश हैंडंपप दूषित पेयजल उगल रहे हैं, जिसे पीने के काम में नहीं लिया जा सकता। इसके चलते स्थानीय लोग दोपहर दो बजे के बाद इस्तेमाल में लेने के लिए पानी को संरक्षित करके रखते हैं। इसके साथ ही वार्ड की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। खासकर रैदासपुरी में मंदिर के पास, साकेत कॉलोनी की गली नंबर-चार, केवलपुरी की गली नंबर-12 की सड़कें तो पूरी तरह टूट चुकी हैं, जिससे आवागमन बाधित रहता है। इसके अलावा, वार्ड-सात में जो भी बिजली के खंभे लगे हैं, वे तीन दशक से भी अधिक पुराने हैं, जो नीचे से पूरी तरह गल चुके हैं और उनके कभी भी गिरने का खतरा हर समय बना रहता है। इस संबंध में वे कई बार नगरपालिका व बिजली विभाग को कह चुके हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई जर्जर खंभे बदलने की नहीं हुई है। वहीं, वार्ड-सात का क्षेत्र काफी विस्तृत है, लेकिन नगरपालिका से वार्ड में केवल 16 सफाई कर्मचारी ही मिले हुए हैं, जो इतने बड़े क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अपर्याप्त हैं। सफाई कर्मचारियों की कमी होने के कारण पूरे वार्ड में नियमित सफाई नहीं हो पाती, जिसके चलते अधिकांश समय वार्ड में गंदगी फैली रहती है।

शिकायतें और सुझाव

शिकायतें

- वार्ड-सात में ट्यूबवेल व टंकी न होने के कारण पेयजल आपूर्ति दोपहर दो बजे तक केवल 14 घंटे तक ही हो पाती है।

- क्षेत्र में हैंडपंप लगे हुए हैं, लेकिन काफी समय से रि-बोर नहीं होने के कारण इन हैंडपंपों से दूषित पानी ही निकलता है।

- वार्ड की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त और टूटी-फूटी हैं, जिससे रात के समय सुरक्षित सफर काफी मुश्किल हो जाता है।

- वार्ड में जो बिजली के खंभे लगे हुए हैं, वे करीब तीन दशक पुराने होने के कारण नीचे से गल चुके हैं, जिनके गिरने का खतरा रहता है।

- बड़ा वार्ड होने के कारण पालिका द्वारा नियुक्त सफाई कर्मचारी अपर्याप्त हैं, जिससे वार्ड में अक्सर गंदगी फैली रहती है।

सुझाव ----

- वार्ड-सात में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्यूबवेल या टंकी का निर्माण कराया जाना चाहिए।

- हैंडपंपों का समय-समय पर रि-बोर कराना चाहिए, ताकि उनसे शुद्ध पेयजल निकलता रहे और पेयजल की समस्या का समाधान हो।

- वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़कों का योजना बनाकर जल्द से जल्द पुर्नर्निमाण कराया जाना चाहिए, ताकि आवागमन दुरुस्त रहे।

- वार्ड में लगे दशकों पुराने गल चुके बिजली के खंभों को चिन्हित कर उन्हें बदलकर उनके स्थान पर नए खंभे लगवाए जाने चाहिए।

- वार्ड बड़ा होने के कारण सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

इन्होंने कहा

- नगर पालिका में आने वाले हर वार्ड मे लगातार विकास कार्य कराए जा रहे है। वार्ड में जो भी समस्या है, उनकी जानकारी लेकर सभी का बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। आगामी बोर्ड बैठक के लिए समस्याओं को चिन्हित कर एजेंडा बनायया जाएगा, जिसे बोर्ड बैठक में मंजूर कर सभी का समाधान कराया जाएगा।

मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगर पालिका

- वार्ड में पेयजल, क्षतिग्रस्त सड़कें व जर्जर हो चुके बिजली के खंभे मुख्य समस्याएं हैं। जनहित में इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधाना कराया जाना चाहिए।

मोहम्मद खालिद, सभासद वार्ड-सात

- नगर पालिका द्वारा की जाने वाली पेयजल व्यवस्था सही नही है। समय से टंकियों में पानी न आने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अनिल

- सड़कें टूटी होने के कारण क्षतिग्रस्त रास्ते से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। कई बार वाहन चालक भी हादसों का शिकार हो जाते हैं।

प्रेम सिंह

- नगर पालिका द्वारा पथ प्रकाश की कोई उचित व्यवस्था नही की गई है। नगर पालिका को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नही हो पाया।

कृष्ण

- पानी की निकासी न होने के कारण बरसात में जगह-जगह पानी का जलभराव हो जाता है, जिस कारण घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

अनिल कुमार

- वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी होने के कारण समय से साफ-सफाई भी नही हो पाती है, जिस कारण गंदगी फैली रहती है।

लालू

- वार्ड में बिजली के पोल जर्जर हो गए है, जिस कारण हर समय करंट आने का खतरा बना रहता है। बिजली के पोल जल्द बदले जाने चाहिए।

कालू

- नालों की समय से साफ-सफाई न होने के कारण गंदगी जमा हो जाती है। इससे बिमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

नरेश

- पेयजल के लिए पानी की टंकियों में समय से पानी नही आता है। वार्ड की सड़के भी पानी के जलभराव के कारण जर्जर हो गई है।

गोवर्धन

- पथ प्रकाश की कोई व्यवस्था नही है। वार्ड में लाइटों के लिए कई बार नगरपालिका को शिकायत भी की गई, लेकिन कोई समाधान नही हो पाया।

संजय

- सड़क के बीच में ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है। जिस कारण आने-जाने में परेशानी के साथ ही बरसात में करंट आने का खतरा भी बना रहता है।

श्याम लाल

- वार्ड में समय से साफ-सफाई नही हो पाती है, जिस कारण जगह-जगह गंदगी हो जाती है और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

वेद प्रकाश

- वार्ड में साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नही हो पाया। सफाई कर्मियों की संख्या बढ़नी चाहिए।

राजकुमार सिद्धार्थ

- सड़क के बीच में ही विद्युत ट्रांसफार्मर होने हादसा होने का खतरा लगातार बना रहता है। विद्युत ट्रांसफार्मर सड़क से जल्द हटाया जाना चाहिए।

दयावती

- वार्ड में लगे सरकारी नलों से भी पीने योग्य पानी नही आता है। इसे लेकर कई बार नगर पालिका को शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया।

उर्मिला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें