Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWard 22 in Muzaffarnagar Struggles with Basic Amenities Residents Demand Improvements

बोले मुजफ्फरनगर : टूटी सड़कें, लटकते तार से मिले निजात

Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर : टूटी सड़कें, लटकते तार से मिले निजात

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 20 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
बोले मुजफ्फरनगर : टूटी सड़कें, लटकते तार से मिले निजात

मुजफ्फरनगर व बिजनौर के रूप में दो लोकसभा और पुरकाजी व सदर के रूप में दो विधानसभाओं में शामिल नगर पालिका का वार्ड संख्या-22 मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। वार्ड में समाहित सात कॉलोनियां पहले दो ग्राम पंचायतों का हिस्सा थीं, जो नगरपालिका के सीमा विस्तार के बाद वार्ड-22 में शामिल हुईं। करीब 35 हजार की बड़ी आबादी व 11,600 मतदाताओं वाले इस वार्ड में अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इसके साथ ही पथ-प्रकाश व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी और पेयजल आपूर्ति की समस्या से भी वार्ड निवासी जूझ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों को सुविधाओं रूपी मरहम मिले तो उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो सकता है।

-----------

सीमा विस्तार के दो साल बाद भी बदतर हैं हालात ----

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के वार्ड संख्या-22 के तहत शांतिनगर, बचन सिंह कॉलोनी, निराला नगर, गढ़ी, किरन सिटी, अरिहंत विहार और तिलक नगर आदि कॉलोनियां समाहित हैं। पूर्व में यह कॉलोनियां ग्राम पंचायत कूकड़ा व सरवट का हिस्सा थीं, जो करीब दो साल पूर्व हुए सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका में शामिल हो गईं थीं। नगरपालिका में शामिल हुए दो साल से अधिक समय बीतने के बावजूद इस वार्ड के हालात बदतर स्थिति में हैं। सभासद पूजा पाल के पति कपिल पाल का कहना है कि उनके क्षेत्र में नवनिर्मित कॉलोनियां शामिल हैं, जहां फिलहाल मूलभूत सुविधाओं की कमी है। नवनिर्मित कॉलोनियों में अधिकांश सड़कें ऊबड़-खाबड़ व क्षतिग्रस्त हैं। इसके साथ ही वार्ड में बिजली के खंभे नहीं लगे हैं, जिससे बिजली सप्लाई के लिए काफी दूर से केबल डालकर लानी पड़ती है। इसके चलते क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था भी सुचारू नहीं है। गंदे पानी की निकासी के लिए क्षेत्र में अभी नाले-नालियां भी नहीं बनी हैं और सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी भी नहीं है। इसके चलते क्षेत्र में पानी सप्लाई सुचारू नहीं है और अधिकांश घरों में सब-मर्सिबल या हैंडपंप से पेयजल का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए नगरपालिका में प्रस्ताव दिए गए हैं। आगामी बोर्ड बैठक में पारित होने के बाद लोगों की समस्याओं का क्रमबद्ध तरीके से विकास कराया जाएगा।

----------

घरों के बाहर खुद कराना पड़ता है नाली निर्माण -----

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के नवगठित वार्ड संख्या-22 में अधिकांश नवनिर्मित कॉलोनियां हैं, जहां आबादी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। पूर्व में ग्राम पंचायतों का हिस्सा रहने के कारण इन कॉलोनियों में बड़ी आबादी निवास करने के बावजूद यह क्षेत्र सुनियोजित विकास से दूर ही रहा। क्षेत्र में पक्की सड़कों के साथ ही नाले-नालियों का भी निर्माण अभी नहीं हुआ है। ऐसे में इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अपने घर के गंदे पानी की निकासी के लिए घरों के बाहर नालियों का निर्माण खुद ही कराना पड़ता है। नाले व नालियों का निर्माण न होने के चलते घरों से निकलने वाला यह गंदा पानी खाली प्लॉटों में भरा रहता है, जिससे गंदगी का आलम रहता है। वहीं, संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा हर समय बना रहता है। इसके साथ ही पानी निकासी का साधन न होने के कारण बरसात के समय में क्षेत्र में जलभराव की स्थिति रहती है, जिससे आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

-----------

---- शिकायतें और सुझाव ----

शिकायतें ----

- दो लोकसभा व दो विधानसभाओं का हिस्सा होने के बावजूद नवनिर्मित कॉलोनियों में सड़कें तक अभी तक नहीं बनी हैं।

- पेयजल आपूर्ति के लिए क्षेत्र में पानी की टंकी तक न होने से हैंडपंप व सब-मर्सिबल पंपों का सहारा लेना पड़ता है।

- सड़कें न होने से नालियां तक नहीं बनी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को अपने-अपने घर के बाहर खुद नालियां बनवानी पड़ती हैं।

- गंदे पानी की निकासी के लिए क्षेत्र में नाला तक नहीं है, जिससे बरसात के समय में क्षेत्र में जबरदस्त जलभराव हो जाता है।

सुझाव ----

- जनप्रतिनिधियों को अपनी निधि से मंजूरी दिलाकर क्षेत्र में सुनियोजित विकास कार्य कराए जाने चाहिए।

- नगरपालिका प्रशासन को पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम से वार्ता कर क्षेत्र में पानी की टंकी का निर्माण कराना चाहिए।

- क्षेत्र में सड़कों के साथ ही नालियों का निर्माण कराकर गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जानी चाहिए।

- जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए नवनिर्मित कॉलोनियों में नाले का निर्माण कराया जाना चाहिए।

-----------

इन्होंने कहा ----

- नगर पालिका द्वारा सभी वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। वार्ड में जो भी समस्या हैं, उनका जल्द समाधान कराया जाएगा। वार्ड में जल्द पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था कराई जायेगी। वार्ड की अन्य समस्याओं को लेकर आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।

मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगर पालिका

---------------

- वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है। शांति नगर में टंकी निर्माण के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। शान्ति नगर और अन्य कॉलोनियों में जल्द लाइटें लगवाने का कार्य किया जाएगा।

पूजा पाल, सभासद वार्ड 22

---------------

- सड़के टूटी होने व पानी की निकासी न होने के कारण जगह-जगह बरसात में जलभराव हो जाता हैं। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कन्हैया लाल शर्मा

---------------

- नगर पालिका द्वारा वार्ड में पथ प्रकाश की भी उचित व्यवस्था नही की गई है। सड़के भी जगह-जगह से टूटी होने के कारण परेशानी होती है।

दीपक कुमार

---------------

- वार्ड के मुख्य मार्ग टूटे होने के कारण आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिस कारण बरसात में पानी का जलभराव हो जाता हैं।

ऋतिक

---------------

- सड़के और नालियां टूटी होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका की तरफ से वार्ड में जल निकासी के भी कोई इंतजाम नही किए गए है।

सुभाष शर्मा

---------------

- वार्ड में साफ-सफाई न होने के कारण नालियों और सड़को पर गंदगी जमा हो जाती हैं। जिससे बिमारी फैलने का खतरा भी बना रहता हैं।

राजेश कुमार

---------------

- वार्ड की कुछ सड़के अभी भी कच्ची है। जिस कारण लगातार हादसे होते रहते हैं। वार्ड में जल्द सड़को का निर्माण करवाया जाना चाहिए।

दीपक जैन

---------------

- पेयजल की व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा नहीं की गई हैं। वार्ड में पेयजल के लिए टंकी का निर्माण करवाया जाना चाहिए।

अंकित

---------------

- नगर पालिका के सीमा विस्तार में शामिल हुए मोहल्ले की सड़के जर्जर हालत में हैं। पेयजल की भी कोई उचित व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नहीं की गई हैं।

युवराज

---------------

- नगर पालिका द्वारा वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। सफाई कर्मियों की कमी के कारण साफ-सफाई न होने से गंदगी जमा हो जाती है।

रमन देवी

---------------

- वार्ड में पेयजल के लिए टंकी का निर्माण करवाया जाना चाहिए। नगर पालिका को जल निकासी के लिए कोई प्रभावी इंतजाम करने चाहिए।

प्रवेश

---------------

- वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण साफ-सफाई नही हो पाती है। वार्ड की मुख्य सड़को का निर्माण भी नगर पालिका को करवाना चाहिए।

कुश

---------------

- नगर पालिका के सीमा विस्तार में शामिल होने के बाद वार्ड में विकास कार्य नही कराए जा रहे है। पेयजल की भी व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नहीं की गई हैं।

सुजीत बंजारा

---------------

- वार्ड में लाइटें न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टूटी सड़के और जलभराव की मुख्य समस्या वार्ड में है।

धीरज तोमर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें