मतदाता सूची में 23 व 24 नवंबर को अपना नाम जांच कर त्रुटि सही कराएं
मतदाता सूची में 23 व 24 नवंबर को अपना नाम जांच कर त्रुटि सही कराएं
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलेभर के सभी छह विस क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत सूची में शामिल मतदाताओं के नाम सत्यापित करने के साथ दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा रही है। बीएलओ द्वारा 23 व 24 नवंबर को त्रूटि सही कराए जाएंगे। जनपद के बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर एवं खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष अभियान शनिवार 23 नवम्बर एवं रविवार 24 नवम्बर को जनपद में समस्त बूथ लेविल अधिकारी मतदाता सूची के साथ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे । जन सामान्य से दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान शनिवार 23 नवम्बर एवं रविवार 24 नवम्बर को जनपद में समस्त बूथ लेविल अधिकारी मतदाता सूची के साथ मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर और जन सामान्य से दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। सभी अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लें। यदि नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में कोई त्रुटि है, उसे दूर करा लें। इस कार्य हेतु फोटो सहित पता एवं आयु के प्रमाण के साथ विवरण जमा करा सकते हैं। निर्वाचक नामावलियों की पुनरीक्षण अवधि में दावे आपत्तियां दिनांक 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक जमा करायी जा सकती है।
----
फार्म भरकर जमा कराएं
प्ररूप-6 प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदताओं के पंजीकरण हेतु।
प्रारूप-7 निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित कराने के लिए।
प्रारूप-8 निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु उक्त प्रारूप को भर कर 28 नवम्बर तक बूथ लेविल अधिकारियों, तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर जमा किये जा सकते हैं।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।