जनपदभर में धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती
मुजफ्फरनगर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में हवन यज्ञ और पूजन हुए, जबकि कारखानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। हालाँकि, एक दुर्घटना के कारण कार्यक्रम को सूक्ष्म रखा गया और...
मुजफ्फरनगर। शहर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर के अनेक मंदिरों में हवन यज्ञ व पूजन किया गया। इसके अलावा शहर के सभी कारखानों, पेपर मिलों, आयरन मिलों व प्रतिष्ठानों पर भी भगवान विश्वकर्मा का हवन पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के कार्यालयों आदि पर भी हवन पूजन किए गए। विश्वकर्मा चौक पर हवन यज्ञ व मूर्ति पर पूजा अर्चना की गई, जिसमें राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, डा. नरेश विश्वकर्मा, बिजनौर सांसद चंदन चौहान, सपा नेता प्रमोद त्यागी, मनोज सभासद, नवनीत सभासद आदि मौजूद रहे। विश्वकर्मा समाज मंदिर सभा रामपुरी में विश्वकर्मा जयंती इस बार सूक्ष्म रूप में मनाई गई। दो दिन पूर्व शहर मे पांचाल किशोर की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण कार्यक्रम को सूक्ष्म रखा गया। विश्वकर्मा मंदिर के शोक संतप्त पदाधिकारियों ने विश्वकर्मा दिवस पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को भी स्थगित कर दिया है। विश्वकर्मा दिवस पर यज्ञ पुरोहित द्वारा हवन किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश धीमन, महामंत्री जगदीश पांचाल, देशपाल पंचाल, योगेंद्र धीमान, ओमप्रकाश धीमान, ईश्वर धीमान, अरुण धीमान, अश्वनी पांचाल, शेरपाल पांचाल, मनोज धीमान, अक्षय धीमान, डॉ नरेश विश्वकर्मा, अशोक धीमान, सुनील धीमान आदि लोग मौजूद रहे। मंगलवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हवन व पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यजमान के रूप में मनोज धीमान उनकी पत्नी बबीता धीमान व शुभम विश्वकर्मा व उनकी पत्नी वर्षा विश्वकर्मा एवम् पुरोहित सत्यव्रत आर्य रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि हमारे आराध्य भगवान विश्वकर्मा से हम सबको कर्म करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। धीमान सेवा संघ के अध्यक्ष निर्मल सिंह धीमान विश्वकर्मा चौक समिति के डॉक्टर नरेश विश्वकर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य जीआईसी रमेश चंद शर्मा, सभासद रजत धीमान ने भी विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।