छेड़छाड़ प्रकरण में पुलिस को चुनौती देते युवकों की वीडियो वायरल
Muzaffar-nagar News - मीरापुर में कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। यह वीडियो रसूलपुर गढ़ी में छेड़छाड़ के विरोध पर फायरिंग और पथराव के बाद का है। पीड़ित पक्ष ने प्रधान पक्ष...

मीरापुर। कुछ युवकों की वीडियो वायरल हो रही है । वीडियो रसूलपुर गढ़ी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर फायरिंग व पथराव करने वाले प्रधान पक्ष के युवकों बताए जा रहे हैं ,जो पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। चार दिन पूर्व मीरापुर के गांव रसूलपुर गढ़ी में सक्का बिरादरी की युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों का विरोध करने पर आरोपी प्रधान पक्ष के युवकों ने पीड़ित पक्ष पर जमकर पथराव किया था और कई राउंड फायरिंग भी की थी,जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने प्रधान पक्ष के सात लोगों को नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था|पुलिस ने उक्त मामलें में प्रधान के भाई की तहरीर पर पीड़ित पक्ष के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया था किन्तु पुलिस दोनों पक्षों में से चार दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है| इसी बीच सोशल मीडिया पर मीरापुर क्षेत्र के कुछ युवकों की खुद को मोस्ट वांटेड बताते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है,वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहे युवकों पुलिस को खुली चुनौती दे रहें है|वायरल वीडियों प्रधान पक्ष के युवकों की बताई जा रही है। मीरापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार वर्मा का कहना है कि इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।