अधेड़ व्यक्ति को पीटा, वीडियो वायरल
Muzaffar-nagar News - अधेड़ व्यक्ति को पीटा, वीडियो वायरल

सिखेड़ा में एक ही समाज के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक अधेड़ व्यक्ति को जमकर पीटा। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। सिखेड़ा में एक ही समाज के दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने अधेड़ व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान परिवार की महिलाओं और बच्चों ने मारपीट करने वाले लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। इसके बावजूद भी अधेड़ व्यक्ति को घर के अंदर से बाहर खींच कर जमकर पीटा। इस दौरान गांव के किसी युवक ने अपने मोबाइल से मारपीट करने की वीडियो बना ली थी। मारपीट करने के बाद वे लोग मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद गांव के युवक ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में सिखेड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि मारपीट का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। मामला गांव सिखेड़ा का है, दोनों पक्ष दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं। दोनों पक्षों को थाने बुलवाया गया है। जांच पड़ताल करने पर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।