पलडी में पीड़ित को सांत्वना देने पहुंचे संगठन के लोग
Muzaffar-nagar News - पलडी में पीड़ित को सांत्वना देने पहुंचे संगठन के लोग
पलडी गांव में सनी की हत्या के बाद से आरोपियों के साथ-साथ मृतक समाज के लोगों पर हुए केस दर्ज के बाद से संगठन के लोगों का गांव में पहुंचना शुरू हो गया है। शुक्रवार को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा जिलाध्यक्ष ने परिवार को सात्वना दी। शुक्रवार को भीम आर्मी व भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नोटियाल कार्यकर्ताओं के साथ पलडी में सनी के पीडित परिवार को सात्वना देने पहुंचे। कुछ देर बाद बहुजन समाज संगठन के पदधिकारी शुभम भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे। शुभम ने कहा कि सनी की हत्या को चार दिन हो गए है पुलिस ने अभी तक एक ही आरोपी पकडा है अगर जल्द आरोपी नहीं पकडे गए तो संगठन के लोग अधिकारियों का घेराव करेगें। इसके बाद जिला अध्यक्ष दिनेश बावरा व रजत निठारियां भी गांव में पहुंचे। समाज के लोगों ने बताया कि पुलिस आरोपियों को तो पुलिस पकड नहीं पाई है और समाज के लोगों पर झूठे केस दर्ज कर दिए गए है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि छह जनवरी को गांव में नगीन सांसद चन्द्र शेखर गांव में पीडित परिवार से मिलेगें। संगठन के लोग सांसद से मिलने के बाद एसएसपी के घेराव की रणनीति बनाएंगें। उन्होने चेतावनी दी कि अगर समाज के लोगों पर हुए केस दर्ज को वापस नही लिया गया तो समाज के लोग बडा आंदोलन करने को मजबूर होगें। पदधिकारियों ने हत्या में आरोपियों को जल्द पकडने की मांग भी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।