विद्युत सप्लाई सुचारू मिलने का इंतजार
मुजफ्फरनगर के ग्राम सहावली, बीबीपुर, शेरनगर, सिलाजुड्डी, बिलासपुर, कूकडा मजरा, और रूस्तमगढ के ग्रामीणों ने वर्षों से विद्युत सप्लाई की समस्या का सामना किया है। 1994 से अब तक इन गांवों को केवल कुछ ही...
मुजफ्फरनगर। ग्राम सहावली, बीबीपुर, शेरनगर, सिलाजुड्डी, बिलासपुर, कूकडा मजरा, रूस्तमगढ के ग्रामीणों ने विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पाने की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि इन ग्रामों में विद्युत सप्लाई कई वर्षों से ठीक प्रकार से नहीं चल रही है। इन गांवों को सूजडू चुंगी के विद्युत उपसंस्थान से बिजली आ रही है। इन गांवों को 1994 के अक्टूबरेस वर्ष 2007 के माह मार्च तक कुल 286 दिन ही बिजली मिल पाई है। 2007 के अप्रैल से 31 दिसम्बर 2007 तक 13 दिन, 2008 में 8 दिन, 2009 में 3 दिन, 2010 में 10 दिन, 2011 में 6 दिन, 2012 में 5 दिन, 2013 में26 दिन, 2014 में 6 दिन, 2015 में 2 दिन, 2016 में 20 दिन समेत कई वर्षों से बहुत कम विद्युत सप्लाई ही मिल पाई है। इन गांवेां में मीटर भी लगा दिए गए परंतु विद्युत आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो सका है। आज भी ग्रामवासियों को बिजली के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।