Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsUttar Pradesh Minister Kapildev Agarwal Secures 2 22 Crore for Road Expansion in Muzaffarnagar

रुड़की चुंगी से मदीना चौक मार्ग का होगा चौड़ीकरण

Muzaffar-nagar News - रुड़की चुंगी से मदीना चौक मार्ग का होगा चौड़ीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 8 Jan 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on

उप्र के कौशल विकास मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने शहर में रूड़की चुंगी से लेकर मदीना चौक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए शासन से करीब 2 करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कराई है। इनमें से शासन से प्रथम किश्त के में 43 लाख की धनराशि अवमुक्त हो गई है। उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेवा अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डीएन रोड रूडकी चुंगी से मदीना चौक होते हुए सरवट फाटक तक मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से भोपा रोड, गांधी कॉलोनी के क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी और आवागमन सुगम बनेगा व जाम से भी काफी हद तक मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि एक साईड में जो नाला है, उसका निर्माण कराये जाने को लेकर चेयरपर्सन और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से वार्ता हुई है। इस नाले को पक्का कराया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जन उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें