Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsUttar Pradesh Government Approves Ganga Expressway Extension to Haridwar via Muzaffarnagar

गंगा एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर सीएम योगी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान

Muzaffar-nagar News - उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे को मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सीएम योगी का धन्यवाद किया है। इस परियोजना के लिए 2025-26 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
  गंगा एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर सीएम योगी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान

उप्र सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे को मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तार देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। गंगा एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने पर उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सीएम योगी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनका आभार भी जताया।

बता दें कि मुजफ्फरनगर सदर विधायक एवं उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सीएम योगी से गंगा एक्सप्रेस वे की मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तार की मांग रखी थी। इस परियोजना के लिए यूपी बजट 2025-26 में 50 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि भी आवंटित कर दी गई है, जिससे सर्वेक्षण और प्रारंभिक कार्यों को गति मिलेगी।

---

यात्रा और व्यापार को मिलेगा लाभ

गंगा एक्सप्रेसवे का यह विस्तार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बेहतर सड़क संपर्क स्थापित करेगा, जिससे यातायात सुगम होगा और औद्योगिक तथा व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। हरिद्वार धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर होने के साथ-साथ पर्यटन और व्यापार का केंद्र भी है। ऐसे में इस परियोजना से उत्तराखंड के व्यापारिक केंद्रों को यूपी के औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री इस निर्णय के लिए बधाई के पात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें