Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरUttar Pradesh Board Exams 2024-2025 Final Preparations and Key Dates Announced

71 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर 57477 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

71 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर 57477 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 24 Nov 2024 06:56 PM
share Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रयागराज बोर्ड से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 50 से अधिक आपत्तियों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय कमेटी तेजी से काम कर रही है। 2024-2025 की बोर्ड परीक्षा में कुल 57,477 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिनकी सीटिंग व्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्रों को निर्धारित करते हुए अंतिम सूची पर कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की तिथियों को निर्धारित हो गया है। फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षा में एक मार्च से प्रमुख विषयों की परीक्षा शुरू होगी। 2024-25 बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कुल 57,477 बोर्ड परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसमें 10वीं कक्षा के लिए 29571 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमें 239 प्रावेट परीक्षार्थी हैं। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 27,906 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमें 1702 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं। इस परीक्षा में दोनों कक्षाओं से 30350 बालक व 27127 बालिका परीक्षार्थी शामिल है। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि 2024-25 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 71 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसमें 50 आपत्तियां आई है। इसमें जीआइसी विद्यालयों को ही बदला जाएगा, लेकिन वित्तविहीन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के मानकों का पूर्ण कर उन्हें ही परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें