प्रमाण पत्र मिलने में देरी को लेकर हुआ हंगामा
पंचायत चुनाव के लिए रात भर चली मतगणना के बाद सुबह जीते प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र देने में देरी होने के कारण हंगामा हुआ। बाद में प्रत्याशियों को...
जानसठ। पंचायत चुनाव के लिए रात भर चली मतगणना के बाद सुबह जीते प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र देने में देरी होने के कारण हंगामा हुआ। बाद में प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही लोग शांत हुए।
डीएवी कालेज में चल रही मतगणना पूरी रात चलती रही सुबह तक अंतिम परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र न मिलने पर हंगामा शुरू हो गया। उनका आरोप था कि रात को ही उनके चुनाव परिणाम की घोषणा हो गई थी लेकिन सुबह करीब दस बजे तक उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिए गए। बाद में प्रमाण पत्र वितरित शुरू किए गए तो प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली। आरओ मायाराम ने बताया कि सरवर के ठीक से काम न कर पाने की स्थिति में फिडिंग नहीं हो पाई जिसके चलते प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जा सके। बाद में सभी को प्रमाण पत्र वितरित कर दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।