11,889 अभ्यर्थियों ने तीसरे दिन 16 केंद्रों पर दी पुलिस भर्ती परीक्षा
11,889 अभ्यर्थियों ने तीसरे दिन 16 केंद्रों पर दी पुलिस भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा रविवार को भी दो पालियों में संपन्न हुई। रविवार को अवकाश का दिन होने के चलते अन्य दो दिनों के मुकाबले कम अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में 3999 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि 11,889 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। दोनों ही पालियों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील रहे। शुक्रवार से शुरू हुई उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा तीसरे दिन रविवार को भी जनपद में 16 परीक्षा केंद्रों पर हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा की पहली पाली के लिए अभ्यर्थी सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर बाहर पहुंचने शुरू हो गए थे। इसके चलते परीक्षा केंद्रों पर छह बजे से ही थाना पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भ्रमणशील रहे। पहली पाली के लिए कुल 7944 अभ्यर्थी भ्रमणशील रहे, जिसमें 5893 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 2051 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली की परीक्षा के बाद तीन बजे से दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हुई, जिसके लिए एक घंटे पहले तक भी अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचे। दूसरी पाली के लिए पंजीकृत 7944 अभ्यर्थियों में 5996 अभ्यर्थी ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 1948 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि तीसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। पेपर भेजने से लेकर उन्हें सुरक्षित जमा कराने तक में भारी पुलिसबल लगा हुआ है। सीसीटीवी भी केंद्रों पर लगे हैं, जहां कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।