जिले में 22 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री परीक्षा
Muzaffar-nagar News - जिले में 22 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री परीक्षा
उत्तर प्रदेश प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए तिथि निर्धरित हो गई है। इसके साथ ही जिले में इस परीक्षा को कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की तैयारियां तेज हो गई है। परीक्षा कराने के लिए 22 केंद्रों की सूची तैयार की है, जिस पर अंतिम मोहर के लिए केंद्रों की सूची बोर्ड को भेजी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षण राजेश श्रीवास ने बताया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को सभी जगह होगी। इस परीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर में भी केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में इस परीक्षा को आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा सम्मन्न कराने के लिए 22 केंद्रों की सूची निर्धारित की गई है। परीक्षा केंद्रों पर अंतिम मोहर के लिए केंद्रों की सूची डीएम और बोर्ड को भेज दी गई है। हालांकि सभी केंद्रों की सूची निरीक्षण के बाद बनी है तो 22 केंद्रों पर ही परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या आने के बाद केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा। एक दिन में दो पालियों में परीक्षा होगी। एक पाली दो घंटे की रहेगी। उधर, बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि पीसीएस प्री परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से भी शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। ड्यूटी के लिए एक हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची मांगी गई है। सभी शिक्षकों की सूची तैयार कर नोडल अधिकारी व जिला प्रशासन को भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।