हाईस्कूल में बढ़ा, लेकिन इंटरमीडिएट में घटा जिले का रिजल्ट
Muzaffar-nagar News - हाईस्कूल में बढ़ा, लेकिन इंटरमीडिएट में घटा जिले का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की बोर्ड परीक्षा 2024-25 का परिणाम शुक्रवार की दोपहर में जारी हो गया। परीक्षा परिणाम जारी होते हुए परीक्षार्थी अपने अंकों का प्रतिशत जानने में जुट गए, लेकिन शिक्षा विभाग में पूरे जनपद का परीक्षा फल को लेकर मंथन में जुट गया। रिकार्ड के अनुसार दसवीं और बारहवीं का परीक्षा फल गत वर्ष की तुलता में बढ़कर सामने आया, लेकिन अकेले 12वीं कक्षा का परिणाम पर गौर करें तो गत वर्ष की तुलना में मामूली गिरावट आई है।
मुजफ्फरनगर के हाईस्कूल में 28179 परीक्षार्थियों में 26119 परीक्षार्थी इस वर्ष पास हुए। इस आंकड़े के हिसाब से जिले का परीक्षाफल 92.69 प्रतिशत रहा है। जबकि वर्ष 2023-24 में जिले में हाईस्कूल का परीक्षा फल 91.43 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इससे थोडी पीछे जाएं तो वर्ष 2022-23 में 91.96 प्रतिशत जिले का परीक्षाफल रिकोर्ड किया गया था। इसके हिसाब से हाईस्कूल के परीक्षाफल लगातार बढ़ रहा है। वहीं यदि इंटरमीडिएट के परीक्षाफल की बात करें तो इस वर्ष 2024-25 का जनपद स्तर पर परीक्षाफल 83.63 प्रतिशत रहा। गत वर्ष 2023-24 में परीक्षाफल 84.34 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इसके हिसाब से जिले में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि वर्ष 2022-23 में जिले का परीक्षाफल 80.76 प्रतिशत दर्ज किया गया था। दो वर्ष की तुलना में तीन प्रतिशत से अधिक पास होने वाले परीक्षार्थी जिले में बढ़े हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में पास होने वाले परीक्षार्थियों के कारण जनपद का रिजल्ट 88.16 प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्यों के अनुसार गतवर्षों की तुलना में जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम बढ़ता जा रहा है, जो जिले को गौरवांवित करता है। हालांकि बोर्ड परीक्षा के परिणामों में मुजफ्फरनगर अभी कई जिलों से पीछे है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में मुजफ्फरनगर प्रदेश की टाप-10 सूची में भी शामिल नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।