शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को कार ने टक्कर मारी ,पैर टूटा
Muzaffar-nagar News - शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को कार ने टक्कर मारी ,पैर टूटा शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को कार ने टक्कर मारी ,पैर टूटाशादी समारोह में जा रहे
मीरापुर के मोंटी तिराहे पर तेज गति से आयी एक अनियंत्रित कार ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवकों टक्कर मार दी।टक्कर से बाइक सवार एक युवक का पैर टूट गया। शनिवार को भोपा थानाक्षेत्र के गांव जौली निवासी मोहर्रम अली पुत्र मीरु अपनी बाईक से अपने भांजे हैदर के साथ जौली से मीरापुर के गांव कैथोड़ा अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। जैसे ही इनकी बाइक मीरापुर में मोंटी तिराहे पर पहुँची तभी रामराज की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने सीधे इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दूर जाकर गिरे और बाइक पर सवार मोहर्रम अली का पैर टूट गया जबकि हैदर मामूली रूप से घायल हो गया। तथा इनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।आसपास के लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया। और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी जानसठ भिजवाया।आरोपी कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।