मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

खुसरोपुर मार्ग से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। बदमाशों के पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 15 March 2021 06:41 PM
share Share

ग्राम खुसरोपुर मार्ग से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। बदमाशों के पास से तमंचा, मोबाईल व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन शातिर बदमाश खुसरोपुर मार्ग पर बैठे हुए किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना पर इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र राव, योगेंद सिंह, मोहित कुमार ने पुलिस टीम के साथ बताये गए स्थान की घेराबंदी की। पुलिस द्वारा अचानक घेराबंदी होती देख बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से निकुल उर्फ मोटा पुत्र राजकुमार व शक्ति उर्फ आदित्य पुत्र सुरेशपाल निवासीगण ग्राम काजीखेड़ा थाना तितावी को गिरफ्तार कर लिया,जबकि इसी गांव का इनका साथी गोल्डी उर्फ विजय मलिक पुत्र अशोक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपियों के पास से एक चोरी की बाईक, एक तमंचा, मोबाईल, दो कारतूस व खोखा बरामद हुआ है।पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि यह बाईक व मोबाइल 22 फरवरी को संजय पुत्र हुकुमसिंह निवासी ग्राम जफरपुर थाना तितावी से खुसरोपुर मार्ग से लुटे थे।फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घण्टों काम्बिंग की,लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। थाना प्रभारी एमपी सिंह का कहना है कि पकडे गये आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं। अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें