Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTwo killed by corona in district 20 inmates found positive for second day in temporary jail

जिले में कोरोना से दो की मौत, अस्थाई जेल में दूसरे दिन भी 20 बंदी पॉजिटिव मिलें

Muzaffar-nagar News - --शिवनगर निवासी प्रवीन नारंग की कोविड अस्पताल में मौत हुई, दूसरी मौत की सात दिन बाद पुष्टि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 22 Sep 2020 03:02 AM
share Share
Follow Us on

--शिवनगर निवासी प्रवीन नारंग की कोविड अस्पताल में मौत हुई, दूसरी मौत की सात दिन बाद पुष्टि की

--जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4113 हुई, 2855 डिस्चार्ज, 1192 एक्टिव मरीज, 66 की मौत हुई

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। हालांकि इनमें से शिवनगर निवासी 36 वर्षीय प्रवीन नारंग की मौत तो सोमवार को ही हुई है जबकि आदर्श कालोनी निवासी फेरमल की मौत की पुष्टि सात दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने की है। उनकी 14 सितंबर को मेरठ मैडिकल कॉलेज में मौत हुई थी। जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा कुल मिलाकर 66 तक पहुंच गया है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन जिले में कवाल में अस्थाई जेल के 28 बंदियों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। रविवार को यहां 23 मरीज संक्रमित मिले थे। सोमवार को 97 नए मरीज पॉजिटिव मिले है, जबकि 87 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज भी हुए।

सीएमओ डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना से एक युवक की मौत मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में हो गई। वह शिवनगर निवासी प्रवीण नारंग है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत की पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग ने की है। नगर के आदर्श कालोनी निवासी फेरमल की मौत 14 सितंबर को मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई थी। अब एक सप्ताह बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसकी मौत की पुष्टि की है। जबकि मेरठ मेडिकल कॉलेज ने उसी दिन इस व्यक्ति की मौत की सूचना जारी कर दी थी। पिछले दिनों रेलवे स्टेशन रोड पर बंधन बैंक के एक अधिकारी की मेरठ में कोरोना से मौत हो गई थी। वह यहां की शाखा में कार्यरत था लेकिन मेरठ का रहने वाला था। अब बंधन बैंक में भी तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में सोमवार को कवाल की अस्थाई जेल के 20 बंदियों समेत कुल 97 नए पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को भी कवाल जेल में 23 बंदी कोरोना संक्रमित मिले थे। हालांकि लगातार दूसरे दिन जिले में 87 बंदियों के ठीक होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4113 हो गए हैं, जबकि कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढकर 2855 हो गई है। अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 1192 हो गए हैं। मौत का आंकडा लगातार बढ़ता हुआ 66 तक पहुंच गया है। सीएमओ ने बताया कि कवाल जेल में कुल 20 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पिछले कई दिनों से हॉट स्पॉट बने हुए नईमंडी में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं।

--सिटी सैंटर का चायवाला कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरनगर। सिटी सैंटर में चाय की दुकान करने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप मच गया है। यह इस क्षेत्र में लोगों को दुकानों पर चाय बनाकर देता था। इसके संक्रमित मिलने से हडकंप है। स्वास्थ्य विभाग यहां दो तीन दिन में अभियान चलाकर रैपिड टेस्ट करेगा।

--मुजफ्फरनगर में इन मौहल्लो में मिले कोरोना संक्रमित

मौहल्ला आबकारी 3, एटूजेड कालोनी 3, बंधन बैंक 3, कूकडा 2, अंकित विहार 2, बहेडी 2, आईडीएसपी 2, रेलवे कालोनी 2, कृष्णापुरी 2, बुढाना 2, बुढाना मस्टर कालोनी, पीरजादगान बढबियान, मल्हुपुरा, एचडीएफसी बैंक, मुजफ्फरनगर शहर, सिविल लाइन्स, सरवट, रामपुर, बचन सिंह कालोनी, चलसीना, रामपुरम, साउथ सिविल लाइन्स, हनुमान चौक, आवास विकास कालोनी, गौलाला मौहल्ला, भगत सिंह रोड, आदर्श कालोनी, रामपुरी, सुभाषनगर, जनकपुरी, जिला चिकित्सालय, लद्धावाला, रामलीला टिल्ला, जैन मिलन, तेजलहेडा, कमलनगर, गांधीनगर, शांतिनगर,मोरना, भुवापुर, भोरा ककरौली, बुद्धबजार जानसठ, करहेडा, जानसठ, बसाइच, जावन गालिबपुर,देवीदास, बालाजी पुरम, जमना विहार, खांजाहपुर, पीएनबी जसोई, बुढाना, रोहनी हरजीपुर, बिरालसी, सिसौली में एक एक कोरोना संक्रमित मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें