हैदरपुर वेटलैंड पर संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण हेतु गंगा में कछुए छोड़े
Muzaffar-nagar News - हैदरपुर वेटलैंड पर संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण हेतु गंगा में कछुए छोड़े

पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से हैदरपुर वेटलैंड (रामसर साइट) पर टर्टल सर्वाइवल अलायंस (लखनऊ), वन विभाग तथा नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संकटग्रस्त प्रजाति रेड क्राउन्ड रूफेड टर्टल के 10 जोड़े कछुओं को गंगा नदी में पुनः प्रविष्ट कराया गया। रामराज क्षेत्र के रामसर साईट हैदरपुर वेटलैंड में आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के जीव-विज्ञान विभाग के 25 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने जैव विविधता की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे एवं प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी डीएफओ मेरठ रेंज राजेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति से ही हमारा जीवन है। इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को वन्यजीवों से प्रेम करने और उनके संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में वनक्षेत्राधिकारी आरिफ जमाल खान ने सभी अतिथियों, छात्रों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्परना दत्ता, प्रतीक, पवन, सोनिया धीमान, मेघा खंडूरी, अरुण रावत एवं मुकेश गुप्ता का सहयोग रहा।
--------
विद्यार्थियों को दी गई दुर्लभ प्रजातियों की जानकारी
टर्टल सर्वाइवल अलायंस से पधारे डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ उपस्थित विद्यार्थियों को रेड क्राउन्ड रूफेड टर्टल एवं अन्य दुर्लभ प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रजाति विलुप्ति के कगार पर है तथा इसके संरक्षण हेतु ट्रैकिंग तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। छात्रा जानवी महंदीयान, स्वर्णिका शर्मा, अनंत चौधरी, अनन्या, और समीर ने वन्यजीव संरक्षण पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए। सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया। ज्ञानस्थली के प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को प्रकृति और जीवों के प्रति संवेदनशील बनाना आज की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है। इस प्रकार की सहभागिता उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।