Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTribute to Martyrs Community Plants Trees in Memory of Lieutenant Vinay Narwal

शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की याद में पेड़ लगा कर दी श्रद्धांजलि

Muzaffar-nagar News - कस्बे के शेखजादगान पूर्वी पीरशाह विलायत के मोहल्ले वासियों ने मेन चौक में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए नोसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 12 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की याद में पेड़ लगा कर दी श्रद्धांजलि

कस्बे के शेखजादगान पूर्वी पीरशाह विलायत के मोहल्लेवासियों ने मेन चौक में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए नोसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल एवं अन्य शहीदों की याद में पेड़ लगा कर उन्हें खिराजे-ए-अकीदत पेश की गई। मोहल्ले वासियों ने कहा लेफ्टिनेंट विनय नरवाल एक जांबाज़ ऑफिसर थे वे सदा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे आज हमने उनके नाम पर एक पेड़ लगा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने कहा हमने आज एक पेड़ लगाया है और लोगों को भी शहीदों के नाम पर एक एक पेड़ लगाने के लिये जागरूक किया जाएगा। साथ ही उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि देश के सभी शहीदों के नाम पर सभी मिलकर अभियान चला कर एक पेड़ अवश्य लगाएं जो उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

युवाओं को बढ़-चढ़कर इसमे हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर पीरजी इमरान अरशद आशु रजा, सालिक, आफताब आलम, नन्हे मियां, फरीद अख्तर शावेज, वकील मलिक, सैय्यद सलमान पत्रकार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें