ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Muzaffar-nagar News - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
कोतवाली क्षेत्र में बुआडा रोड फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान होने पर पुलिस न परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। युवक काफी दिन से दिमागी रूप से परेशान होने की जानकारी मिली है। बुधवार को कुछ लोग बुआडा रोड फाटक के समीप रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। एक युवक को रेलवे लाइन पर पडे एक युवक के शव पर पडी तो उसने रेलवे कर्मचारी को शव पडा होने की जानकारी दी। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों से मृतक युवक की पहचान कराने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक की जेब की तलाशी ली तो उसकी जेब में आधार कार्ड मिला है। जिसमें युवक की पहचान गाव गंगधाडी के आर्यपुरी भूड निवासी तीस वर्षीय तपेन्द्र सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। युवक की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। बताया गया है कि मृतक युवक काफी दिनों से दिमागी रूप से परेशान नजर आ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।